TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Sheezan Khan Tunisha Sharma Video: तुनिषा शर्मा की याद में छलके शीजान खान के आंसू, वीडियो शेयर कर कहा- ‘अब सदियों की तन्हाई है’

Sheezan Khan Tunisha Sharma Video: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा अब इस दुनिया में नहीं है। एक्ट्रेस ने बीते साल 24 दिसंबर 2022 को शो के सेट पर सुसाइड कर लिया था। ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के निधन से पूरी इंडस्ट्री को सदमा लगा था। इस बीच अब एक्ट्रेस के […]

Sheezan Khan Tunisha Sharma Video
Sheezan Khan Tunisha Sharma Video: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा अब इस दुनिया में नहीं है। एक्ट्रेस ने बीते साल 24 दिसंबर 2022 को शो के सेट पर सुसाइड कर लिया था। ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के निधन से पूरी इंडस्ट्री को सदमा लगा था। इस बीच अब एक्ट्रेस के को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) ने तुनिषा के साथ अपनी पुरानी यादो को शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
और पढ़िए – Nawazuddin-Aaliya: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दावे पर पत्नी आलिया का पलटवार, कहा- ‘दुबई से बेहतर भारत में हो रही बच्चों की पढ़ाई’

शीजान खान ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि शीजान खान (Sheezan Khan) पर तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था। इस केस में एक्टर को ढाई महीने बाद पिछले महीने ही रिहाई मिली। इस बीच तुनिषा के साथ अपनी यादों के वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने एक नोट भी लिखा है।

शीजान ने लिखा ये कैप्शन

शीजान ने लिखा कि- “एक परी उतरी फलक से शफ़क़ की लाली लिए, कहकशा ज़ैसी उसकी आंखें ग़ज़ब की अदाएं लिए, खुदको देखा भी नहीं खुदको पहचाना भी नहीं,” शीजान आगे लिखते है कि- “तकब्बुर होता हैं क्या यह उसने जाना ही नहीं, हवा की तरह आई वोह, पर हवा कही ठहरती नहीं. क्या तूफ़ान थे उसने सीने में दबाए यह बात वोह किसी से कहती नहीं, थम गया तूफ़ान अचानक अजब सी खामोशी छायी है, बिखरे कुछ टुकड़ों में हमने सिर्फ़ उदासी पायी है।
और पढ़िए – Gaslight Review: रहस्य और रोमांच से भरपूर ‘गैसलाइट’ की चमक गायब, प्रेडिक्टेबल है सारा की फिल्म की कहानी
दिल अचानक से है भारी आंखें भी भर आईं है, उसके हमारे दरमियान अब सदियों की तन्हाई है, शफ़क़ को लाली देकर वापिं फलक पे वह यूं चली गई, कहकशा में घर बनाया उसने और वहीं पर रह गई- शीज़ान ख़ान. मेरी और सिर्फ मेरी टुन्नी।”

वीडियो में मस्ती करते दिख रहे तुनिषा और शीजान

बता दें कि इस वीडियो को शीजान ने बीते दिन यानी 2 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही इस वीडियो में तुनिषा और शीजान मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.