---विज्ञापन---

एक्‍ट्रेस ने शो के सेट पर लगाई फांसी, जेल से छूटे बॉयफ्रेंड ने अब क‍िए चौंकाने वाले खुलासे

Sheezan Khan On Tunisha Sharma Case: तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी शीजान खान ने अब इस केस में कुछ बड़े बयान दिए हैं और कई खुलासे किए हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 16, 2024 11:46
Share :
Sheezan Khan On Tunisha Sharma Case
शीजान खान ने तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में शॉकिंग खुलासे किए हैं

Sheezan Khan On Tunisha Sharma Case: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की आत्महत्या ने सभी को चौंका दिया। एक्ट्रेस ने जब अब शो के सेट पर फांसी के फंदे पर लटक अपनी जान दी तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। न सिर्फ एक्ट्रेस के परिवार को इस खबर से सदमा लगा था बल्कि उनके फैंस भी भौचक्के रह गए थे। साथ ही एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) की जिंदगी भी इस हादसे के बाद पूरी तरह से बदल गई है। जेल से रिहा होने के बाद आज भी वो उसी केस में उलझे हुए हैं। लेकिन अब शीजान खान ने तुनिषा शर्मा आत्महत्या में कई बड़े खुलासे किए हैं।

यह भी पढ़ें: Animal के बाद Salaar और Merry Christmas भी OTT पर आने को तैयार, कहां मिलेगी कौनसी फिल्म?

---विज्ञापन---

धीमी हुई सच की लड़ाई!

एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रिवील किया है कि तुनिषा की साइड से कोई भी शख्स सुनवाई में शामिल होने नहीं आता है। एक्टर का दावा है कि वो खुद से हर सुनवाई में शामिल होते हैं लेकिन उनकी तरफ से कोई भी कोर्ट नहीं पहुंचता। फिर भी वो हर हियरिंग का हिस्सा बनते हैं। कभी-कभी तो उनके वकील तक कोर्ट नहीं पहुंचते और एक्टर 4 से 5 बजे तक अपना पूरा दिन हाई कोर्ट में ही बिता देते हैं जैसे सामने वाले इंटरेस्टेड ही न हों। शीजान खान का कहना है कि अब तुनिषा शर्मा के परिवार के लिए सच की लड़ाई बेहद फीकी पड़ गई है।

एक्टर से साइन करवाए गए ये पेपर्स

इतना ही नहीं एक्टर ने इस इंटरव्यू के दौरान एक और शॉकिंग खुलासा किया है। उन्होंने अब मीडिया के सामने रिवील किया है कि उनसे कुछ पेपर्स पर साइन करवाए गए जिसकी वजह से वो अब तुनिषा शर्मा के बारे में कुछ भी नहीं लिख सकते। इसी वजह से शीजान खान ने तुनिषा की डेथ एनिवर्सरी पर कुछ भी नहीं लिखा था। इन कागजों पर उनके साइन लेने का मकसद ये था कि सामने वाली पार्टी को ऐसा लगता था कि शीजान खान सिम्पथी और फेम हासिल करना चाहते हैं। जिसकी वजह से उन्होंने एक्टर से पेपर्स साइन करवाए और अब वो न तो तुनिषा शर्मा का नाम ले सकते हैं और न ही उनकी कोई फोटो शेयर कर सकते हैं।

नॉर्मल जिंदगी जीने के लिए तरसे एक्टर

बता दें, इससे पहले शीजान शायरी के जरिए अपनी को-स्टार को याद करते थे। अब उन्होंने बताया है कि इस हादसे के बाद उनकी और उनके परिवार की जिंदगी पूरी तरह से पलट गई है। उनको अब ऐसा महसूस करवाया जाता है कि वो खुशियां नहीं मना सकते और उनके पास ये सब करने का हक ही नहीं है। वो सोशल मीडिया पर भी किसी सेलिब्रेशन का पोस्ट शेयर नहीं कर सकते जबकि सामने वाले अपने कुत्ते तक का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। शीजान खान को ऐसा लगने लगा है जैसे उनसे और उनके परिवार से एक नॉर्मल लाइफ जीने का हक छीन लिया गया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 16, 2024 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें