Sheena Bajaj Blessed With Baby: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शीना बजाज ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज दी है. शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने अप्रैल में अनाउंस किया था कि ये दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं. शीना बजाज ने फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर करने के बाद अब एक पोस्ट शेयर कर रिवील किया है कि वो मां बन गई हैं. शीना बजाज ने 15 सितंबर को अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया है. अब एक्ट्रेस का पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: शादी, झगड़े और फिर आरोप लगाकर दिया तलाक; अब एक्स हसबैंड को ही डेट कर रही हैं टीवी की ये हसीना
---विज्ञापन---
शीना बजाज ने बेबी बॉय को दिया जन्म
शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर रिवील किया है कि उन्हें बेटा हुआ है. कपल ने शादी के 6 साल बाद पेरेंटहुड जर्नी की शुरुआत की है. दोनों पेरेंट्स बनकर ब्लेस्ड महसूस कर रहे हैं. अब इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर बांटते ही लोगों ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया है. एक्टर रोमित राज ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'शीना बजाज और रोहित पुरोहित और परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं. सुपर न्यूज…. भगवान बच्चे को सारी खुशियां, प्यार और सफलता दें.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: टीवी की ‘नागिन’ को 39 की उम्र में भी नहीं मिला सच्चा प्यार, तलाक; मिसकैरेज और धोखे का झेला दर्द
सेलेब्स ने पोस्ट देख दी बधाई
एक्टर अनिरुद्ध दवे ने लिखा, 'बधाई हो, खूब सारा प्यार और छोटे को आशीर्वाद.' एक्टर समर्थ जुरेल ने लिखा है, 'मैं चाचू.' एक्टर विशाल सिंह ने भी खुशी जताते हुए कहा, 'मैं तो चाचा बन गया. बढ़िया जी बढ़िया.' अब इस लिटिल प्रिंस पर सभी फैंस और सेलेब्स प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं और कपल को इस जर्नी की बधाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है ये पोस्ट सोशल मीडिया पर पॉजिटिविटी ले आया है. हर तरफ खुशियां ही खुशियां दिखाई दे रही हैं.
फैंस देखना चाहते हैं बेबी का चेहरा
हालांकि, अभी तक कपल ने अपने बेबी का फेस रिवील नहीं किया है. न ही शीना बजाज और रोहित पुरोहित ने अपने बच्चे का नाम बताया है. अब फैंस डिमांड कर रहे हैं कि वो जल्द ही उनके बेबी का चेहरा देखना चाहते हैं. अब देखना होगा कि कपल कब अपने लाडले की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ शेयर करते हैं. आपको बता दें, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से रोहित टीवी पर पॉपुलर हुए हैं, जबकि शीना को पॉपुलर शो 'बेस्ट ऑफ लक निक्की' के लिए जाना जाता है.