Shaykaa: फिल्मी दुनिया में कास्टिंग काउच एक ऐसा शब्द है जिसका नाम हर दिन या फिर एक दिन छोड़कर सुनने को मिल ही जाता है। बहुत कम ऐसे सेलेब्स होंगे जिन्होंने इस दर्द को फेस न किया हो। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस जिनका नाम है शायका (Shaykaa)के बारे में बताने जा रहे हैं जो तंजानिया से बॉलीवुड की दुनिया में लक आजमाने के लिए आईं। लेकिन यहां पर उन्हें जो एक्सीरियंस हुआ वो उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री की काली करतूतों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें काम के बदले एक गंदी मांग को पूरा करने के लिए बोला गया था।
तंजानिया में फेमस एक्ट्रेस को नहीं मिला काम
तंजानिया की फेमस एक्ट्रेस शायका जो वहां की राजनीतिक पार्टियों से भी जुड़ी है ने हाल ही में सिद्धांत कनन के पॉडकास्ट में शिरकत की। वहां उन्होंने बताया कि वो इंडिया में हिंदी सिनेमा में काम करने के लिए आई थीं, लेकिन उन्हें मोटापे की वजह से कई बार बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। काम भी नहीं मिला, इसके लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया और किसी ने भी सपोर्ट नहीं किया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें हिंदी भी नहीं आती थी तो उन्होंने काम के लिए भाषा भी सीखी।
यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच Hina Khan पहुंची अबु धाबी, लिखा- ‘मेरी जान’
वीडियो कॉल में आपका फिगर देखना है
शायका ने बताया कि उन्हें काम नहीं मिल रहा था। उन्होंने नाम बताए बिना बताया कि एक बार तो एक आदमी ने उन्हें रात को 12 बजे वीडियो कॉल किया। मैंने पहले फोन काट दिया फिर लगा की कोई जरूरी काम हुआ तो कॉल बैक किया। उससे पूछा कि क्या बात है आपने इस समय फोन क्यों किया? तो वो बोला कि वो बिना कपड़ों के मेरा फिगर देखना चाहता है।