TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

‘उन्हें जो सक्सेस मिल रही है…’, कार्तिक आर्यन से शत्रुघ्न सिन्हा ने की खुद की तुलना, जानें क्या कहा?

दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में कार्तिक आर्यन संग काम करने और इंडस्ट्री में उनकी सक्सेस पर बात की है। आइए जानते हैं कि इस दौरान बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने क्या-क्या कहा है?

Shatrughan Sinha, Kartik Aaryan
सुभाष के झा, दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में शत्रुघ्न ने हिंदी सिनेमा के उभरते और चमकते स्टार कार्तिक आर्यन की तारीफ करते हुए इंडस्ट्री में उनकी सक्सेस पर बात की। साथ ही उन्होंने कार्तिक और अपने बीच में सिमिलेरिटिज भी बताई। आइए जानते हैं कि इस दौरान शत्रुघ्न ने क्या-क्या कहा?

क्या बोले शत्रुघ्न सिन्हा?

दरअसल, हाल ही में जब शत्रुघ्न सिन्हा ने कार्तिक आर्यन के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि कार्तिक कितना ईमानदार और मेहनती लड़का है। कार्तिक को जो सफलता मिल रही है, वह उसका हकदार है। चंदू चैंपियन में वो बहुत समर्पित और इमोशनल है। शत्रुघ्न ने कहा कि उस बच्चे में एक जुनून है, प्लीज उसे मेरी ओर से विश करें।

कार्तिक भी एक आउटसाइड हैं- शत्रुघ्न 

इसके अलावा शत्रुघ्न ने कार्तिक और खुद की तुलना भी की और कहा कि मेरी ही तरह कार्तिक भी एक आउटसाइड है। उन्होंने कहा कि जब मैं आया था, तो मैं आउटसाइड था। मेरा इंडस्ट्री से कोई रिश्ता नहीं था। अमिताभ बच्चन, इंदिरा गांधी का सिफारिशी वाला लेटर लेकर आए थे। मेरे पास कुछ भी नहीं था और अगर कुछ था तो वो मेरा आत्मविश्वास था।

क्या कार्तिक के संग काम करेंगे शत्रुघ्न?

उन्होंने आगे कहा कि कार्तिक की तरह न ही मैं उस समय के पॉपुलर स्टार्स की तरह गौरा-चिट्टा था। हर दस साल में फिल्म इंडस्ट्री को एक आउटसाइडर इंसान मिल जाता है, जो इंडस्ट्री को संभाल लेता है। अक्षय कुमार के बाद अब कार्तिक आर्यन हैं। इसके बाद जब दिग्गज अभिनेता से पूछा गया कि क्या वह कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन साझा करना चाहेंगे? तो इसका जवाब देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हां, बिल्कुल। शत्रुघ्न ने कहा कि कुछ फिल्ममेकर्स हमें अगर एक साथ कास्ट करेंगे, तो मैं तैयार हूं। यह भी पढ़ें- तलाक के बाद धनश्री की सामंथा से तुलना क्यों? चहल से एलिमनी लेकर बुरी फंसी कोरिग्राफर


Topics:

---विज्ञापन---