---विज्ञापन---

#Shara Breakup: शमिता शेट्टी-राकेश बापट की राहें जुदा, पोस्ट कर किया ऐलान

#Shara Breakup: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में शुरू हुई राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की लव-स्टोरी का अब अंत हो गया है। ये जोड़ा अपने प्यारे रिश्ते के जरिए फैंस को कपल गोल देता नजर आता था। साथ ही सोशल मीडिया पर हैशटैग शारा (#Shara) काफी फेमस था। लेकिन इन […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Jul 27, 2022 07:57
Share :

#Shara Breakup: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ में शुरू हुई राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की लव-स्टोरी का अब अंत हो गया है। ये जोड़ा अपने प्यारे रिश्ते के जरिए फैंस को कपल गोल देता नजर आता था। साथ ही सोशल मीडिया पर हैशटैग शारा (#Shara) काफी फेमस था। लेकिन इन दोनों सितारों ने बीते दिन अचानक से ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी राहें जुदा करने का ऐलान किया। जिसके बाद से ही फैंस काफी दुखी हैं।

राकेश बापट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा,’हम आप लोगों को ये बताना चाहते हैं कि मैं और शमिता अब एक साथ नहीं हैं। हम लोग एक दूसरे से ऐसी जगह मिले जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। थैंक्यू सो मच शारा (Shara) फैमिली इस प्यार और सपोर्ट के लिए।’

---विज्ञापन---

राकेश बापट ने आगे लिखा,’मैं बहुत ही प्राइवेट इंसान हूं, कभी भी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा बातें वही करता। लेकिन हम चाहते थे कि ब्रेकअप की जानकारी आधिकारिक तौर पर फैंस को दें। आप लोगों को ये पता होना चाहिए। हमें पता है कि आप लोगों को सुनकर अच्छा नहीं लगेगा पर फिर भी अपना प्यार और सपोर्ट हमें देते रहिएगा।’

---विज्ञापन---

राकेश बापट के अलावा शमिता शेट्टी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Shamita Shetty Post) के जरिए दोनों के अलग होने का ऐलान किया है। बिग बॉस ओटीटी में मिले ये सितारे शो खत्म होने के बाद भी साथ थे। कई बार ये भी खबरें आईं कि ये जोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकता है। हालांकि इस बीच दोनों के ब्रेकअप की खबर ने फैंस को तगड़ा झटका दिया है। एक साल के अंदर ही शारा का अंत होने से फैंस काफी दुखी हैं।

HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

First published on: Jul 27, 2022 07:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें