TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Shanaya Kapoor और Malaika Arora… किसने किसे किया कॉपी? हसीनाओं के दीवाली पार्टी लुक की चर्चा

Shanaya Kapoor, Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा हमेशा ही अपने फैशन और लुक्स को लेकर चर्चा में आ जाती हैं. सोशल मीडिया से लेकर टॉक ऑफ द टाउन तक एक्ट्रेस के लुक्स की चर्चा होती रहती है.

Shanaya Kapoor, Malaika Arora. image credit- instagram

Shanaya Kapoor, Malaika Arora: बीती रात बी-टाउन में अलग ही चमक देखने को मिली. मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में हिंदी सितारों ने अपनी मौजूदगी से रौनक बढ़ाई और पार्टी मे चार चांद लगाए. एक तरफ हसीनाओं के लुक्स ने लोगों का ध्यान खींचा, तो दूसरी ओर बी-टाउन के हैंडसम हंक्स ने भी लाइमलाइट चुराई. इस बीच शनाया कपूर और मलाइका अरोड़ा दोनों ही चर्चा में आ गई हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मलाइका और शनाया क्यों चर्चा में हैं? दरअसल, मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में दोनों ही हसीनाएं एक जैसा आउटफिट पहनकर पहुंचीं. मलाइका और शनाया दोनों ही अपने-अपने आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि, दोनों का कलर अलग था, लेकिन इंटरनेट पर बातें होने लगी कि किसने किसे कॉपी किया? दोनों हसीनाओं के लहंगे एक जैसे ही थे और दोनों के ब्लाउज का डिजाइन भी एक जैसा ही था. ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics: