Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Mukesh Khanna के 7 विवादित बयान, रियल में हंगामा मचा चुके TV के ‘शक्तिमान’?

Mukesh Khanna Controversial Statement: एक्टर मुकेश खन्ना फेमस शो 'शक्तिमान' के साथ दोबारा लौट रहे हैं। आज हम आपको उनके ऐसे बयान बताएंगे जिनसे वह कई बार विवादों में आ चुके हैं।

Mukesh Khanna.
Mukesh Khanna Controversial Statement: एक्टर मुकेश खन्ना इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं। 90 के दशक का पॉपुलर टीवी शो 'शक्तिमान' के साथ वह फिर वापसी के लिए तैयार हैं। जब से यह खबर फैंस को लगी है, उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'शक्तिमान' पर एक फिल्म भी बनाई जा रही है, जिसके लिए स्टारकास्ट की खोज जारी है। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का नाम फिल्म के लीड कैरेक्टर के लिए सामने आया है लेकिन कंफर्म कुछ नहीं है। खैर बात करें मुकेश खन्ना की तो 'शक्तिमान' और महाभारत के 'भीष्म पितामह' बनने के अलावा एक्टर अपने बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। आज हम आपको उनके 7 ऐसे तीखे बयान बताएंगे जिनके आते ही हंगामा मच चुका है।

कई बार शब्दों के तीर छोड़ चुके मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना अपने मुखर स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। अधिकतर मुद्दों पर वह अपनी राय खुलकर रखते हैं। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने एक न्यूड फोटोशूट कराया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। उस फोटोशूट से नाखुश मुकेश खन्ना ने रणवीर पर तीखे बाण छोड़े थे। मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों पर भी तंज कसा था। उन्होंने एक पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था, 'बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप होना, गुटखे का एड करना, हमारे देवी-देवताओं से खिलवाड़ करना... ऐसे तीर थे जो इतने फिट होते हुए भी वह नहीं झेल पाए थे और लोगों ने उन्हें फ्लॉप का टैग दे दिया।' यह भी पढ़ें: Vivian या Karanveer नहीं, इस कंटेस्टेंट का गेम असली, बिग बॉस 18 में मिले 5 सबूत

लड़कियों पर दे चुके तीखा बयान

समाज की लड़कियों पर शब्दों के तीर छोड़ते हुए मुकेश खन्ना ने कहा था कि जो लड़कियां फिजिकल होने की बात लड़कों से करती हैं, वह लड़की नहीं हैं, वह धंधा कर रही हैं। ऐसी बातें कोई सभ्य समाज की लड़की नहीं करेगी। मुकेश खन्ना मी टू पर भी अपनी राय देकर तहलका मचा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि मी टू की दिक्कत तब से शुरू हुई है, जब से महिलाओं ने बाहर निकलकर काम करना शुरू किया है। इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

एकता कपूर को सुनाई खरी खोटी

मुकेश खन्ना 'शक्तिमान' के अलावा महाभारत के 'भीष्म पितामह' बनकर भी पॉपुलर हो चुके हैं। जब टीवी की क्वीन एकता कपूर टीवी पर अपना महाभरत लेकर आई थीं, तब उसमें सारे कैरेक्टर्स काफी एडवांस थे। द्रौपदी ने टैटू बनवाया था। उस वक्त मुकेश खन्ना ने भड़कते हुए एकता की क्लास लगाई थी। फिल्म 'शक्तिमान' के लिए रणवीर सिंह का नाम कई बार सामने आया है। हालांकि मुकेश खन्ना को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने रणवीर को लेने से साफ इंकार कर दिया था। इसकी वजह रणवीर का न्यूड फोटोशूट बताया गया था। मुकेश खन्ना कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर भी तीखे शब्द बोल चुके हैं। उन्होंने शो के मेल कैरेक्टर्स को फीमेल कैरेक्टर निभाने पर सवाल उठाया था। वह कपिल के शो को कई बार असभ्य बता चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---