TrendingMakar SankrantiiranTrump

---विज्ञापन---

‘लड़कियों के दुपट्टे खींचता है…’, खलनायक का रोल करने पर भड़क गए थे इस एक्टर के माता-पिता

Shakti Kapoor Villain Roles: फिल्म इंडस्ट्री के कई लाजवाब खलनायकों में इस खलनायक के माता-पिता उनके रोल्स से बिल्कुल खुश नहीं होते थे. कई बार ऐसे रोल्स की वजह से इस एक्टर को अपने परिवार का विरोध भी झेलना पड़ा. आइए जानते हैं.

बॉलीवुड विलेन शक्ति कपूर, (credit- priterest)

Shakti Kapoor Best Characters: किसी भी फिल्म में एक्टर की तो काफी पसंद किया जाता है. मगर खलनायक को खराब समझते हैं. मगर यही उनकी एक्टिंग का रिवार्ड होता है कि विलेन को विलेन की तरह की महसूस किया जाए. लेकिन असल जिंदगी में खलनायक का रोल निभाने वाले एक्टर-एक्ट्रेस किसी हीरो से कम नहीं होते. ऐसे ही बॉलीवुड के एक्टर को उनके परिवार से खलनायक का रोल निभाने के लिए काफी डांट पड़ती थी. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: 12 साल पुरानी फिल्म आज भी कर रही नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड, अंदर तक झकझोर देगी कहानी; IMDb पर टॉप रेटिंग

---विज्ञापन---

कौन है बॉलीवुड के मशहूर खलनायक?

शक्ति कपूर 80-90 के दशक के सबसे यादगार विलेन थे. उनकी फिल्मों में गुंडे, बदमाश और महिलाओं को परेशान करने वाले किरदार बहुत फेमस हुए. लेकिन एक सीन ने उनके मम्मी-पापा को इतना गुस्सा दिलाया कि वे थिएटर बीच में छोड़कर चले गए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मैं वो सीन नहीं करता…’, Toxic टीजर कॉन्ट्रोवर्सी के बीच ‘यश’ का पुराना वीडियो हुआ वायरल, एक्टर ने कही ऐसी बात

शक्ति कपूर ने इंटरव्यू में बताया किस्सा

शक्ति कपूर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस घटना को याद किया. उन्होंने बताया कि जब उनकी फिल्म 'इंसानियत के दुश्मन' रिलीज हुई, तो उन्होंने अपने माता-पिता को फिल्म देखने के लिए बहुत मनाया. दोनों खुशी-खुशी उनकी फिल्म देखने के लिए थिएटर गए. फिल्म शुरू हुई और पहले ही सीन में शक्ति कपूर एक लड़की का दुपट्टा खींचते दिखे. यह सीन देखते ही उनके पिता बहुत नाराज हो गए. उन्होंने तुरंत मां से कहा, "उठो, चलो यहां से. ये तो बाहर भी ऐसा करता था और अब स्क्रीन पर भी कर रहा है. मैं ये फिल्म नहीं देखूंगा."

यह भी पढ़ें: ‘7 बेडरूम फ्लैट की कीमत है…’, अर्चना पूरन सिंह की डायमंड रिंग देख हैरान सुनील ग्रोवर

माता-पिता ने लगाई डांट

थिएटर से निकल जब माता-पिता घर लौटे, तब तुरंत शक्ति को फोन करके दोनों ने डांट लगाई. उन्होंने पूछा, "तुम ऐसे कौन से रोल कर रहे हो? अच्छे इंसान के रोल क्यों नहीं लेते? हेमा मालिनी या जीनत अमान जैसी अभिनेत्रियों के साथ काम करो." शक्ति कपूर को यह सुनकर बहुत बुरा लगा, लेकिन वे समझ गए कि उनके माता-पिता उनके खलनायक के रोल्स से खुश नहीं थे.

कॉमेडी और निगेटिव रोल के सरताज

शक्ति कपूर ने सिर्फ निगेटिव रोल्स ही नहीं किए, बल्कि कई फिल्मों में उन्होंने कॉमेडी रोल्स भी किए. उन रोल्स को भी जनता से काफी प्यार मिला. कई लोग उन्हें अच्छा विलेन तो कई उन्हें कॉमेडी के सरताज मानते थे. 'अंदाज अपना अपना' में क्राइम मास्टर गोगो, 'कुर्बानी' में रणजीत और 'गुंडा' में बुल्ला जैसे किरदार आज भी लोग याद करते हैं. वहीं राजा बाबू, चालाबाज, मैं खिलाड़ी, तू अनाड़ी, कुली नंबर 1 में रंगीला जैसे किरदार भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: 36 साल पुराना 415 एपिसोड्स वाला TV शो, जिसने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में बनाई जगह; हर हफ्ते आती थीं लाखों चिट्ठियां


Topics:

---विज्ञापन---