मुंबई: मशहूर सिंगर शकीरा (Shakira) जिसे "हिप्स डोंट लाइ" और ''वाका वाका'' जैसे गानों के लिए याद किया जाता है, उनके फैंस के लिए बुरी खबर है। शकीरा से स्पेन में लगभग 1.45 करोड़ यूरो यानी करीब 117 करोड़ के टैक्स चोरी (Shakira Tax Fraud Case) के मामले में जुर्माना लगाया गया है।
मामला यहीं नहीं थमा, इसके साथ वहां के आयोजकों ने ये भी मांग की है कि दोषी पाए जाने पर कोलंबियाई पॉपस्टार को 8 साल और दो महीने की सज़ा भी दी जाए।
और पढ़िए – पति आनंद आहूजा के जन्मदिन पर सोनम कपूर ने लिखा खास मैसेज
शकीरा, जिन्होंने 60 मिलियन से अधिक एल्बम बेचे हैं, उन्होंने बुधवार को अपने वकीलों के माध्यम से एक बयान में यह कहते हुए एक याचिका सौदे को खारिज कर दिया कि वह "अपनी बेगुनाही के बारे में पूरी तरह से निश्चित" थीं और उन्होंने मामले को अदालत में जाने देने का फैसला किया था, उन्हें "विश्वास" है कि वो बेगुनाही साबित होंगी।
अदालत के लिए एक औपचारिक रेफरल की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, न ही परीक्षण की तारीख निर्धारित की गई है। ग्लोबल म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक शकीरा के वकीलों का कहना है कि किसी भी मुकदमे की शुरुआत तक एक समझौता संभव है।
https://www.instagram.com/tv/CXKEq9XDVGd/?utm_source=ig_web_copy_link
अभियोजकों का कहना है कि शकीरा 2011 में स्पेन चली गईं जब एफसी बार्सिलोना के डिफेंडर जेरार्ड पिक के साथ उनका रिश्ता सार्वजनिक हो गया लेकिन 2015 तक बहामास में आधिकारिक कर निवास बनाए रखा। दो बच्चों के माता-पिता बनी इस जोड़ी ने जून में अलग होने की घोषणा की। शकीरा 2013 से 2014 के बीच सिंगिंग कॉम्पिटिशन शो में थीं। वहीं उनके वकीलों का कहना है कि 2014 तक उन्होंने अपना अधिकांश पैसा अंतरराष्ट्रीय दौरों से कमाया, 2015 में ही पूर्णकालिक रूप से स्पेन चली गईं और सभी कर दायित्वों को पूरा किया।
बता दें, शकीरा के कथित टैक्स चोरी का मामला सबसे पहली बार साल 2018 में सामने आया था। उनपर साल 2012 से 2014 के बीच की गई कमाई पर टैक्स चोरी करने का आरोप लगा है। अभी तक मुकदमे की कोई तारीख निश्चित नहीं की गई है।
औरपढ़िए -मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें