TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Shailesh Lodha ने Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के मेकर्स पर फिर लगाए संगीन इल्जाम, बोलें ‘अपने नौकर की तरह…’

Shailesh Lodha Reveals Reason For Quitting TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सालों से फैंस को एंटरटेन करता आ रहा है। इस शो ने ऑडियंस को शुरू से ही अपनी कहानी के दम पर अट्रैक्ट किया है। इसीलिए ये शो अक्सर TRP लिस्ट में छाया रहता है। लेकिन बीते कुछ […]

Image Credit: Google
Shailesh Lodha Reveals Reason For Quitting TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सालों से फैंस को एंटरटेन करता आ रहा है। इस शो ने ऑडियंस को शुरू से ही अपनी कहानी के दम पर अट्रैक्ट किया है। इसीलिए ये शो अक्सर TRP लिस्ट में छाया रहता है। लेकिन बीते कुछ वक्त से इस शो के मेकर्स और कलाकारों के बीच तनाव की खबरें सामने आ रही हैं। अब तक इस शो को छोड़ चुके कई एक्टर्स ने मेकर्स पर संगीन आरोप लगाए हैं। इन्हीं में से एक हैं एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) जिन्होंने शो में तारक मेहता का किरदार निभाया है। वहीं, अब वो लगातार मेकर्स का पर्दाफाश करते जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: Parineeti Chopra ने अपनी शादी के दुपट्टे पर लिखवाया कुछ खास, पढ़कर पति Raghav Chadha को फिर हो जाएगा प्यार

मेकर्स ने किया शैलेश का अपमान

कानूनी लड़ाई जितने के बाद अब एक्टर शैलेश लोढ़ा ने इस शो से खुद को अलग करने की वजह का खुलासा किया है। उन्होंने अब बताया कि आखिर उनके शो छोड़ने की वजह क्या थी। एक्टर ने अब शो को अलविदा कहने का कारण बताते हुए मेकर्स पर संगीन आरोप लगाए हैं। शैलेश ने बताया कि असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने उनसे बेहद खराब तरीके से बात की थी और बाकी शोज का हिस्सा बनने के लिए उनका अपमान भी किया था। शैलेश ने बताया कैसे मेकर्स ने उनकी फीस रोककर उन्हें परेशान करने की कोशिश की और वो चाहते थे कि एक्टर एक ऐसे समझौते पर साइन करें जिससे उनके अधिकारों पर रोक लग जाए। [caption id="attachment_356835" align="alignnone" ] Image Credit: Instagram[/caption]

मेकर्स ने गलत तरीके से की बात

शैलेश ने कहा है कि ये उनकी सेल्फ रिस्पेक्ट का मामला था जिसकी वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया। एक्टर ने याद कर बताया कि 2022 में उन्हें एक सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर एक स्टैंड-अप शो में इन्वाइट किया गया था। कवी बनकर वो काफी खुश थे लेकिन इस शो के टेलीकास्ट होने से ठीक एक दिन पहले एक्टर को मेकर्स का फोन आया। मेकर्स ने शैलेश से पूछा कि उस शो में वो कैसे आ सकते हैं। और जिस भाषा का इस दौरान उन्होंने इस्तेमाल किया वो बिल्कुल भी सभ्य नहीं थी। बस फिर क्या था शैलेश को गुस्सा आ गया।

इस तरह ट्रीट करते थे असित मोदी

शैलेश का कहना है कि वो किसी फिक्शन शो का हिस्सा नहीं बने थे। वो तो बस वहां शैलेश बनकर गए थे और इससे मेकर्स को कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए थी। इतना ही नहीं असित मोदी ने एक बार सेट पर गलत भाषा का भी इस्तेमाल किया था। वो अक्सर सेट पर लोगों को अपने नौकर की तरह ट्रीट करते थे। मगर जिस तरह से असित ने उनसे बात की वो ये बर्दाश्त नहीं कर सके। जिसके बाद 17 फरवरी, 2022 को उन्होंने एक मेल कर शो से अलग होने का फैसला सुना दिया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.