TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

ShahRukh Khan की हीरोइन ने कभी कमाई के लिए किया टॉयलेट साफ, आज 170 Cr. की मालकिन हैं हसीना

Mahira Khan Struggle: आज हम आपको शाहरुख खान की उस हीरोइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने किंग खान के साथ मात्र एक फिल्म की है।

ShahRukh Khan raees actress Mahira Khan Struggle
Mahira Khan Struggle: आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक हर किसी के संघर्ष की अपनी एक अलग ही कहानी होती है। फिर चाहे इसमें कोई भी हो, हर कोई अपनी मेहनत के दम पर ही अपनी पहचान बनाता है। आज हम आपको शाहरुख खान की उस हीरोइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने किंग खान के साथ मात्र एक फिल्म की है। हालांकि इसके बावजूद भी एक्ट्रेस की भारत में बड़ी फैन फॉलोइंग है। यह भी पढ़ें- ‘मेरे पास नौकरों की फौज…’, तो क्या इशारों-इशारों में Aishwarya ने Kareena को मारा ताना!

रईस में प्ले किया अहम रोल

माहिरा खान पाकिस्तान की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में गिनी जाती है। शाहरुख खान के साथ माहिर ने फिल्म रईस में अहम रोल प्ले किया था। ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद भी आई थी। इतना ही नहीं बल्कि आज के समय में माहिरा पाकिस्तान की सबसे अमीर एक्ट्रेसों में आती है, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब अभिनेत्री को बेहद मेहनत करनी पड़ी थी।

टॉयलेट तक की भी सफाई करनी पड़ी

सिर्फ मेहनत ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस को अपना खर्च चलाने के लिए टॉयलेट तक की भी सफाई करनी पड़ी। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, एक टाइम ऐसा भी था जब माहिरा दुकानों पर फर्श साफ और टॉयलेट की सफाई किया करती थीं।

17 साल की उम्र में ही कैलिफोर्निया गई थी माहिरा

रिपोर्ट्स की मानें तो महज 17 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस अपनी पढ़ाई के लिए कैलिफोर्निया गई थी। वहां, पर एक्ट्रेस सड़क किनारे की दुकानों में फर्श साफ और टॉयलेट की सफाई करके अपने खर्च के पैसे कमाती थी। इतना ही नहीं बल्कि इसके पहले वो लॉस एंजिल्स के एक स्टोर में कैशियर का भी काम कर चुकीं है। इतना ही नहीं बल्कि साल 2021 में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं चाहती हूं कि लोगों को पता चले कि मैंने अपनी लाइफ में किस तरह का टाइम देखा है। मेरे लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं था।

लोग मुझे विनम्र कहते हैं- माहिरा

इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि लोग मुझे विनम्र कहते हैं, लेकिन हकीकत में मैंने अपनी लाइफ में हुए अनुभव से बहुत कुछ सीखा है। एक्ट्रेस ने बताया कि एक टाइम था जब मैं और मेरा भाई सिर्फ एक डॉलर में खाना खाते थे।


Topics:

---विज्ञापन---