TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Shahrukh Khan ने PM Modi को दी बधाई, लिखी बड़ी बात, जानिए क्यों

Shahrukh Khan Praises PM Modi For G-20 Summit: देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) का आयोजन हुआ। अब G20 Summit 2023 का समापन हो चुका है। इसके लिए बॉलीवुड सितारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूब बधाइंया दी है। इस बीच अब शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट […]

Shahrukh Khan Praises PM Modi For G-20 Summit
Shahrukh Khan Praises PM Modi For G-20 Summit: देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) का आयोजन हुआ। अब G20 Summit 2023 का समापन हो चुका है। इसके लिए बॉलीवुड सितारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूब बधाइंया दी है। इस बीच अब शाहरुख खान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। इन दिनों किंग खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan से जुड़े इस सवाल का जवाब दें और मुफ्त में पाएं Jawan फिल्म की टिकट

शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बधाई

शाहरुख खान ने जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है। किंग खान ने अपने पोस्ट में लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए बधाई। इसने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है। सर, आपके नेतृत्व में हम अलगाव में नहीं बल्कि एकता में समृद्ध होंगे। एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य।

सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है शाहरुख खान की फिल्म 'जवान'

अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का ये ट्वीट वायरल हो रहा है। साथ ही सभी इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फैंस को किंग खान की ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है। वहीं, फिल्म 'जवान' ने 75 करोड़ की शानदार ओपनिंग की और महज तीन दिन में ही 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।

'जवान' की स्टारकास्ट

बता दें कि फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, सुनील ग्रोवर, विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियामणी, सान्या मल्होत्रा अहम किरदार में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार कलेक्शन कर रही है। साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी तैयार है।


Topics:

---विज्ञापन---