---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

5 हजार का चूना, 500 करोड़ की दुआ… जब Shahrukh Khan की जिंदगी में हुआ चमत्कार

Shahrukh Khan: शाहरुख खान के पास आज बेशुमार दौलत है, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब किंग खान के पांच हजार रुपये खो गए थे और वो परेशान हो गए थे, लेकिन उस वक्त एक बाबा ने किंग खान को कुछ ऐसा कहा था जो आज सच हो गया।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Dec 2, 2024 16:48
Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की आज बेहद बड़ी फैन फॉलोइंग है। किंग खान के लिए ना सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी फैंस पागल रहते हैं। हालांकि शाहरुख खान ने कैसे इस स्टारडम को हासिल किया है, ये तो सभी जानते हैं। बॉलीवुड के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले शाहरुख खान के साथ एक बार ऐसा कुछ हुआ कि उन्हें पांच हजार का चूना लगा, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं था। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ था? तो आइए जानते हैं…

पांच हजार रुपये खोए थे

दरअसल, किस्सा आज का नहीं बल्कि सालों पहले का है। जब शाहरुख खान के पांच हजार रुपये खो गए थे और वो बहुत परेशान भी हो गए थे, लेकिन उस वक्त एक फकीर ने एसआरके को कुछ ऐसा कहा था, जो आज सच है। बात तब की है जब शाहरुख खान की मां की तबीयत खराब थी और वो दुआ करने के लिए अजमेर शरीफ गए थे। इस दौरान शाहरुख खान ने भी मन्नत के लिए चादर ली थी।

---विज्ञापन---

मां ने दिए थे संभालने के लिए

किंग खान की मां ने उनके पास पैसे रखे थे और कहा था कि इन्हें संभलाकर रखना, लेकिन वो पैसे गुम हो गए थे। जब मैंने देखा कि पैसे चोरी हो गए हैं, तो मैं उन्हें ढूंढने के लिए गया और उस वक्त वहां पर एक फकीर बाबा बैठे हुए थे। तब उन्होंने मुझसे अचानक से पूछा कि क्या हुआ बेटा कुछ गुम गया है क्या, तो मैंने कहा कि हां बाबा मेरे पांच हजार रुपये खो गए हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Locarno Film Festival (@filmfestlocarno)

फकीर ने क्या कहा?

तब बाबा ने कहा था कि परेशान क्यों होता है, यहां आया है तो खाली हाथ तो नहीं जाएगा.. भले ही तूने 5000 गवाए हैं, लेकिन 500 करोड़ कमाएगा। हालांकि हम लोग पढ़ें-लिखे हैं, तो इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, लेकिन मैं कभी-कभी इसके बारे में सोचता हूं, तो लगता है कि ऐसा भी होता है। शाहरुख खान के पास आज बेशुमार दौलत है और उन्हें पास किसी चीज की कमी नहीं है।

शाहरुख के पास आज बेशुमार दौलत

अगर इस किस्से पर गौर किया जाए, तो सच में किंग खान की लाइफ में चमत्कार तो हुआ है। हालांकि, ये सब पाने के लिए शाहरुख खान ने बेहद मेहनत की है। तब जाकर आज वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें- Shobitha Shivanna की ‘सुसाइड’ का सच रिवील, क्रिप्टिक डेथ नोट मिलने पर क्या बोली पुलिस?

First published on: Dec 02, 2024 04:48 PM

संबंधित खबरें