Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

रोमांस के बादशाह Shahrukh Khan का इश्क नहीं था आसां, शादी की बात सुन Gauri के भाई ने SRK पर तान दी थी बंदूक

Shahrukh Gauri Khan Love Story: किंग खान पर भले ही दुनिया की तमाम लड़कियां मरती हों लेकिन गौरी ही उनके दिल की रानी हैं। दोनों की शादी की 32वीं सालगिरह के मौके पर आपको उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें बताते हैं।

image credit: social media
Shahrukh Gauri Khan Love Story: अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है...शाहरुख खान की फिल्म का यह डायलॉग उनकी निजी जिंदगी पर बिलकुल फिट बैठता है। शाहरुख खान जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं उतना ही उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी सभी जानते हैं। किंग खान पर भले ही दुनिया की तमाम लड़कियां मरती हों लेकिन गौरी ही उनके दिल की रानी हैं। तो चलिए दोनों की शादी की 32वीं सालगिरह के मौके पर आपको उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें बताते हैं।   यह भी पढ़ें: Box Office Report: ‘लियो’ ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा, ‘गणपत’ और ‘फुकरे 3’ की हुई बत्ती गुल   आसान नहीं थी दोनों की शादी  शाहरुख खान उन एक्टर्स में शामिल हैं, जिन्होंने फिल्मी बैकग्राउंड से ना होने के बावजूद बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है। शाहरुख ने अपने करियर में अभी तक स्टारडम का जो दौर देखा है वहां पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन जब गौरी से मोहब्बत और शादी की बात हो रही है तो यह भी शाहरुख के लिए आसान नहीं था एक वाकया ऐसा भी हुआ जब गौरी खान के भाई ने उनपर बंदूक तान दी थी, क्या किस्सा है ये चलिए जानते हैं। शाहरुख पर तानी बंदूक इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि शाहरुख खान ने मुस्लिम परिवार से होकर भी एक हिंदू लड़की गौरी से शादी की है। गौरी पर शाहरुख पहली मुलाकात में ही फिदा हो गए थे और उन्हें पत्नी बनाने का फैसला कर लिया था, लेकिन दोनों की शादी की राहों में ढेर सारी अड़चनें आईं। कहा जाता है कि जब शाहरुख ने गौरी के भाई को उनकी शादी के लिए मनाने की कोशिश की तो तैश में आकर उन्होंने शाहरुख पर बंदूक तान दी थी। ब्रेकअप के लिए काटे ज्योतिष के चक्कर वहीं दूसरा वाकया कुछ यूं हुआ कि गौरी की मां सविता छिब्बर को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। वह दोनों के ब्रेकअप के लिए ज्योतिष तक के चक्कर काट आईं थीं। दरअसल गौरी के पिता रमेश छिब्बर ने पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के काम किया था और वह इंडस्ट्री को बहुत अच्छे से जानते थे। उनको पता था कि वहां शाहरुख को बहुत अच्छे पैसे नहीं मिलते हैं, इसलिए वह नहीं चाहते थे कि दोनों की शादी हो। हालांकि बाद में सभी को झुकना पड़ा और शादी हुई।


Topics:

---विज्ञापन---