‘जब मैं विलेन बनता हूं…’ Shahrukh Khan की Jawan के 10 धांसू डायलॉग, जिन्हें सुनकर आ जाएगा जोश
Shahrukh Khan Film Jawan Unforgettable Dialogues
Shahrukh Khan Film Jawan Unforgettable Dialogues: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। फिल्म ने 10 दिनों में 440.48 करोड़ का बेहद शानदार कलेक्शन किया है। फिल्म को दर्शको ने बेहद प्यार दिया है।
वहीं, किंग खान की फिल्म ने दुनियाभर में 696.5 करोड़ का बेहद शानदार कलेक्शन किया है। शाहरुख खान की इस फिल्म में कुछ डायलॉग ऐसे हैं, जो दर्शको को बेहद पसंद आए। आज हम आपको किंग खान की फिल्म के 10 धांसू डायलॉग्स के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जान लेते हैं...
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan अंडरवर्ल्ड की गोली खाने को तैयार हो गए थे, Karan Johar का चौंकाने वाला खुलासा
ये हैं 'जवान' के 10 शानदार डायलॉग्स
1. मैं कौन हूं
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में ये डायलॉग बेशक सुनने में बेहद छोटा लग रहा है, लेकिन फिल्म में इसका बेहद अहम मतलब होता है। ये आपको फिल्म देखने के बाद ही समझ आएगा।
2. एक गरीब किसान की जान
फिल्म का ये डायलॉग बहुत ही अहम है। पूरा डायलॉग इस तरह है कि एक बैंक सिर्फ 40 हजार के लिए एक गरीब किसान को उसकी जान लेने पर मजबूर कर देता है, उसी बैंक ने तुम्हारे डैड के 40 हजार करोड़ यूं ही माफ कर दिए।
3. जब मैं विलेन बनता हूं
फिल्म जवान का ये डायलॉग 'जब मैं विलेन बनता हूं ना तो मेरे सामने कोई हीरो नहीं टिक पाता' भी बेहद शानदार है।
4. आलिया भट्ट चाहिए
किंग खान की फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान कहते हैं कि चाहिए तो आलिया भट्ट पर उम्र में थोड़ी छोटी है।
5. ये जेल मेरी औरतों का
फिल्म 'जवान' का ये डायलॉग 'जेल में आदमी तेरे हैं पर ये जेल मेरी औरतों का है, भी बेहद शानदार है।
6. सांता क्लॉज
इस डायलॉग की खासियत तो आपको फिल्म में ही नजर आएगी।
7. बाप से बात कर
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर' बेहद शानदार है।
8. एक आदमी और 6 लड़कियां
फिल्म का डायलॉग है कि 'एक आदमी और 6 लड़कियां नहीं। एक आदमी और 6 हजार लड़कियां है, ये आर्मी है सर।' ये डायलॉग फिल्म सुनकर तो मजा ही आ जाएगा।
9. टीवी में सिम्बा
फिल्म में डायलॉग है कि 'टीवी में सिम्बा था ये मुफासा है, जो टीवी पे तूने देखा वो शेर का बच्चा था ये खुद शेर है।'
10. एक सवाल नहीं करते
फिल्म जवान का बेहद शानदार डायलॉग है कि 5 घंटे चलने वाले मॉस्किटो कॉइल के लिए कितने सवाल करते हो, लेकिन पांच साल तक अपनी सरकार चुनते वक्त एक सवाल नहीं करते, कुछ नहीं पूछते।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.