TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Jawan ने 25 दिन बाॉक्स ऑफिस पर मचाई जबरदस्त लूट, अब क्या नया इतिहास रचेगी Shahrukh Khan की फिल्म?

Jawan Box Office Collection Day 26 (May Earn): बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 26 दिन बीत गए हैं और ये अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। टिकट खिड़की पर किंग खान की इस फिल्म का […]

Jawan Box Office Collection Day 26 (May Earn)
Jawan Box Office Collection Day 26 (May Earn): बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को रिलीज हुए 26 दिन बीत गए हैं और ये अभी भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। टिकट खिड़की पर किंग खान की इस फिल्म का अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' अपनी रिलीज के 26वें दिन कितना कलेक्शन कर सकती है। चलिए जान लेते हैं... यह भी पढ़ें- Akshay Kumar ने Parineeti Chopra को दिया शादी का खूबसूरत तोहफा, एक्टर की पोस्ट वायरल

26वें दिन क्या कमाल करेगी 'जवान'

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के 26वें दिन भारत में 8.00 करोड़ की कमाई कर सकती है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमे थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। इसी के साथ किंग खान की फिल्म ‘जवान’ का टोटल कलेक्शन 612.82 करोड़ हो जाएगा।

25 दिनों तक फिल्म ने की इतनी कमाई

पहले 10 दिनों की कमाई
इसके साथ ही अगर शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के बीते 25 दिनों के कलेक्शन की बात करें तो ‘जवान’ ने पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, 5वें दिन 32.92 करोड़, 6वें दिन 26 करोड़, 7वें दिन 23.2 करोड़, 8वें दिन 21.6 करोड़, 9वें दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़ का कारोबार किया है।
11 से 25 दिनों की कलेक्शन
इसी के साथ 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन 9.6 करोड़, 15वें दिन 8.1 करोड़, 16वें दिन 7 करोड़, 17वें दिन 13 करोड़, 18वें दिन 14 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 4.9 करोड़, 21वें दिन 4.85 करोड़, 22वें दिन 5.97 करोड़, 23वें दिन 5.05 करोड़, 24वें दिन 8.5 करोड़ और 25वें दिन 9.37 करोड़ का कलेक्शन किया है।

'जवान' की स्टारकास्ट

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में उनके अलावा नयनतारा, दीपिका पादुकोण, संजय दत्त, विजय सेतुपति, योगी बाबू, प्रियामणि, एजाज खान, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, अश्लेषा ठाकुर, लहर खान और गिरिजा ओक ने अहम रोल प्ले किया है।


Topics:

---विज्ञापन---