TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Jawan ने खाई बॉक्स ऑफिस लूटने की कसम, 23वें दिन भी Shahrukh Khan की फिल्म मचाएगी धमाल

Jawan Box Office Collection Day 23 (May Earn): शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस को किंग खान की फिल्म बेहद पसंद आ रही है। साथ ही फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर भी अपने पैर जमाए हुए है और शानदार कमाई कर रही है। इस बीच अब […]

Jawan Box Office Collection Day 23 (May Earn)
Jawan Box Office Collection Day 23 (May Earn): शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस को किंग खान की फिल्म बेहद पसंद आ रही है। साथ ही फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर भी अपने पैर जमाए हुए है और शानदार कमाई कर रही है। इस बीच अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 23वें दिन कितना कलेक्शन कर सकती है। चलिए जान लेते हैं... यह भी पढ़ें- Sonu Sood की जिंदादिली छू लेगी दिल, एक्टर को दुकान पर पंक्चर लगाते देख फैंस बोले- हमारे सुपरहीरो

23वें दिन इतना कलेक्शन कर सकती है Jawan 

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ अपनी अपनी रिलीज के 23वें दिन सभी भाषाओं में भारत में 5 करोड़ की कमाई कर सकती है। हालांकि ये इस फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमे थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है। वहीं, इसके बाद अगर किंग खान की फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का कुल कलेक्शन 586.90 करोड़ हो जाएगा।

'जवान' ने 22 दिनों में की इतनी कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने बीते 22 दिनों में कितनी कमाई की है। यहां जानें- ‘जवान’ ने पहले दिन पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, 5वें दिन 32.92 करोड़, 6वें दिन 26 करोड़, 7वें दिन 23.2 करोड़, 8वें दिन 21.6 करोड़, 9वें दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़, 14वें दिन 9.6 करोड़, 15वें दिन 8.1 करोड़, 16वें दिन 7 करोड़, 17वें दिन 13 करोड़, 18वें दिन 14 करोड़, 19वें दिन 5.4 करोड़, 20वें दिन 4.9 करोड़, 21वें दिन 4.85 करोड़ और 22वें दिन 5.97 करोड़ का कलेक्शन किया है।

'जवान' की स्टारकास्ट

फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा, दीपिका पादुकोण और संजय दत्त जैसे कलाकारों ने बेहद कमाल किया है। इतना ही नहीं बल्कि अब फैंस को शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का बेसब्री से इंतजार है।


Topics:

---विज्ञापन---