---विज्ञापन---

यूं ही नहीं आया Shahrukh Khan का Signature Pose, इस कोरियोग्राफर की देन है SRK का यह अंदाज

Shahrukh Khan Birthday Special: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का स्टारडम लोगों के सिर चढ़कर बोलता है, इसलिये फैंस किंग खान से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने में दिलचस्पी रखते हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Nov 2, 2023 06:00
Share :
Shahrukh Khan Birthday
image credit: social media

Shahrukh Khan Birthday Special: शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी स्टाइल, एक्टिंग और पर्सनालिटी का दीवाना पूरा हिंदुस्तान नहीं बल्कि विश्व भी है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को लाजवाब फिल्में दी हैं। या यूं कहा जाए कि किंग खान ने ही हमें रोमांटिक होना भी सीखाया है। वहीं आज शाहरुख इतने बड़े मुकाम पर सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत से पहुंचे हैं। फैंस आज भी उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का स्टारडम लोगों के सिर चढ़कर बोलता है, इसलिये फैंस किंग खान से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात जानने में दिलचस्पी रखते हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि शाहरुख का आइकॉनिक सिग्नेचर पोज किसने दिया था।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ओपनिंग डे पर इन तीन फिल्मों ने पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा, पहले ही दिन हुई छप्परफाड़ कमाई

 

---विज्ञापन---

पहचान बना सिग्नेचर पोज

शाहरुख खान की एक्टिंग की ही नहीं, बल्कि उनके सिग्नेचर पोज की भी दुनिया कायल है, लेकिन काम ही लोगों को उनके इस आइकॉनिक सिग्नेचर पोज की जानकारी होगी। आज यह उनकी पहचान बन चुका है, लेकिन इसके पीछे बॉलीवुड की दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान का हाथ है।

इन्होंने दिया सिग्नेचर स्टेप

दिवंगत सरोज खान ने कुछ साल पहले अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें यह आइडिया उस वक्त आया था जब वह बाजीगर फिल्म के बाजीगर ओ बाजीगर गाने की शूटिंग के लिए मॉरिशस में थे। एक सीन में उन्होंने शाहरुख को सामने से चलकर आने के लिये कहा। सीन में उन्हें अपनी शर्ट खोलकर नाम भी दिखाना था। सीन को समझाते हुए उन्होंने किंग खान को बाहें फैलाने के लिये भी कहा, वो जो जो कहती गईं शाहरुख बिल्कुल वैसा ही करते गए। जब गाना रिलीज हुआ तो फैंस को शाहरुख का बाहें फैलाना बेहद पसंद आया और बाद में यही स्टेप उनकी पहचान बन गया।

फैंस भी रहते हैं क्रेजी

यही वजह है कि शाहरुख आज भी अपना सिग्नेचर पोज देना भूलते नहीं हैं। फैंस भी उनके इस सिग्रेचर पोज के लिये हमेशा क्रेजी दिखाई देते हैं। किंग खान हर साल अपने जन्मदिन के मौके पर मन्नत की छत से अपने हजारों फैंस का शुक्रिया अदा करना भी नहीं भूलते। इस दौरान वो फैंस के कहने पर अपना सिग्रेचर पोज जरूर करते हैं।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 02, 2023 06:00 AM
संबंधित खबरें