TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

लग्जरी कारों और प्राइवेट जेट में सफर करती Shahrukh Khan की ये एक्ट्रेस, जानें कितने करोड़ की मालकिन?

Nayanthara’s Net Worth: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ में नजर आई है। फिल्म में नयनतारा ने बेहद अहम रोल प्ले किया है। दर्शको को एक्ट्रेस की एक्टिंग बेहद पसंद आई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ की ये हसीना देश की सबसे अमीर महिला एक्ट्रेसेस में आती हैं। जी […]

Nayanthara's Net Worth
Nayanthara's Net Worth: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जवान' में नजर आई है। फिल्म में नयनतारा ने बेहद अहम रोल प्ले किया है। दर्शको को एक्ट्रेस की एक्टिंग बेहद पसंद आई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ की ये हसीना देश की सबसे अमीर महिला एक्ट्रेसेस में आती हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा साउथ की शानदार अभिनेत्री नयनतारा के पास करोड़ो की संपत्ति है। चलिए जान लेते हैं एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ के बारे में... यह भी पढ़ें- Video Viral: आखिर किसे डांट रही दुल्हन Parineeti! घूरते हुए कहा- चुप रहो बिहेव

नयनतारा के पास हैं करोड़ो की संपत्ति 

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाली नयनतारा के पास कुल संपत्ति लगभग 200 करोड़ रुपये की है। रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा के पास 100 करोड़ रुपये का घर है, जो तमिलनाडु से मुंबई तक फैली उनकी चार शानदार संपत्तियों में से एक है। इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति विग्नेश सिवन के साथ 4 बीएचके फ्लैट में रहती हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ रुपये है।

कई लग्जरी कारों की मालकिन है नयनतारा 

कथित तौर पर घर में एक निजी सिनेमा हॉल, एक स्विमिंग पूल और एक बहुक्रियाशील जिम जैसी विशेष सुविधाएं भी मौजूद हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, नयनतारा के पास बंजारा हिल्स, हैदराबाद में दो अपार्टमेंट भी हैं, जिनमें से प्रत्येक की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है। 'बिगिल' अभिनेत्री कई हाई-एंड वाहनों की भी मालिक हैं- जैसे 1.76 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, 1 करोड़ रुपये की मर्सिडीज जीएलएस350डी और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज भी शामिल है।

प्राइवेट जेट भी एक्ट्रेस के पास

नयनतारा भी उन अभिनेत्रियों के क्लब का हिस्सा हैं जिनके पास एक निजी जेट है। शिल्पा शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित और 38 वर्षीय अभिनेत्री के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट की मानें तो नयनतारा के पास कई व्यावसायिक उद्यमों जैसे लिप बाम कंपनी और यूएई स्थित तेल कंपनी में भी हिस्सेदारी है। वह अपने पति विग्नेश के साथ प्रोडक्शन हाउस राउडी पिक्चर्स बैनर की सह-मालिक भी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---