TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Dunki में तापसी तो Jawan में दीपिका संग SRK की कुश्ती, यूजर्स बोले- ‘रोमांस का नया तरीका’

Shahrukh Khan's kushti scenes: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं।

Shahrukh Khan's kushti scenes
Shahrukh Khan's kushti scenes: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'डंकी' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। फैंस को एसआरके की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। बहुत जल्द शाहरुख की ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का गाना 'लुट पुट गया' रिलीज हुआ हैं। वहीं, अब यूजर्स इस गाने में तापसी के साथ और 'जवान' में दीपिका के साथ शाहरुख खान के कुश्ती सीन पर रिएक्ट कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor क्यों छोड़ना चाहते हैं एक्टिंग? Animal एक्टर ने खुद बताई वजह लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

Dunki में तापसी तो Jawan में दीपिका संग SRK की कुश्ती

जी हां, शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के गाने 'लुट पुट गया' में तापसी के साथ और 'जवान' में दीपिका के साथ कुश्ती सीन पर यूजर्स ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि सभी एक्ट्रेसेस को #शाहरुख खान के साथ ही कुश्ती करनी है शायद। एक दूसरे यूजर ने इस पर लिखा कि धोबी-पछाड़ सीन #लुटपुटगया में और जवान में एसआरके का रोमांस एवरग्रीन है। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर शाहरुख खान के कुश्ती सीन पर कर रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगी 'डंकी'

बता दें कि अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के पहले गाने 'लुट पुट गया' में शाहरुख खान और तापसी की अलग केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। इसे संगीत प्रीतम ने दिया है और लिखा स्वानंद किरकिरे ने हैं। शाहरुख खान के अलावा अपकमिंग फिल्म डंकी के बोमन ईरानी, ​​तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'डंकी' 21 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार

इस साल किंग खान अपनी फिल्म 'पठान' और 'जवान' से कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। वहीं, आने वाली फिल्म 'डंकी' से भी बेहद उम्मीदें की जा रही हैं। देखने वाली बात होगी कि शाहरुख खान की ये फिल्म कितने रिकॉर्ड तोड़ेगी?


Topics:

---विज्ञापन---