Shah Rukh Khan Jawan Fan: शाहरुख खान बॉलीवुड के साथ-साथ अपने फैंस के दिलों पर भी राज करते हैं। इन दिनों वो अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। शाहरुख लगातार अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जुड़े हुए हैं। हाल में सुपरस्टार ने अपने ट्विटर हैंडल पर #ASKSRK सेशन रखा था। जहां फैंस ने उसने अतरंगी सवाल किए, जिसके एक्टर ने अतरंगी ही जवाब दिए। इसी बीच SRK के एक जबरे फैन को देख सभी हैरान रह गए। इतना ही नहीं खुद शाहरुख खान भी हैरान रह गए।
दरअसल, उनके फैन से #ASKSRK सेशन के दौरान अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वो 'जवान' की खूब सारी टिकटों के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने उस टिकटों को सिर से लेकर पैर तक ओढ़ा हुआ है। साथ ही उस फैन ने ये भी बताया कि वो किस-किस के साथ इस फिल्म को देखने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: क्या Mahesh Bhatt ने किया Pooja Bhatt के शरीर का इस्तेमाल? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
36 गर्लफ्रेंड और 72 एक्स-गर्लफ्रेंड संग देखेगा Jawan
अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए SRK के इस जबरे फैन (Shah Rukh Khan Jawan Fan) ने बताया कि '#जवान सर के लिए ऑडी बुक की है। अपनी 36 गर्लफ्रेंड्स, 72 एक्स गर्लफ्रेंड्स और 80 दोस्तों के साथ जा रहा हूं। #AskSRK @iamsrk'। उनके इस पोस्ट को खूब पसंद भी किया जा रहा है। साथ ही इससे ये भी पता चलता है कि फैंस के अंदर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' (Jawan) को लेकर कितनी एक्साइटमेंट है।
SRK ने भी जबरे फैस को दिया ऐसा रिएक्शन
वहीं, अपने फैस की इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लिखते हैं 'वाह भाई तेरी तो जवानी फूट फूट कर चमक रही है!!! हा हा ऐश कर #Jawan'। बता दें कि एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा (Nayanthara), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को कैमियो रोल में नजर आने वाली हैं।