TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Suhana Khan ने खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी, SRK की लाड़ली ने छोटी उम्र में हासिल किया बड़ा मुकाम

Suhana Khan Buys New Property: सुहाना खान की तरक्की की लिस्ट में एक नया इजाफा हुआ है। एक्ट्रेस ने अपने करोड़ों रुपए खर्च कर अपने मम्मी-पापा का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। सुनने में आया है कि शाहरुख खान की बेटी ने अब बड़ा इंवेस्टमेंट किया है और 23 साल की छोटी उम्र में आलिशान प्रॉपर्टी अपने नाम कर ली है।

सुहाना खान ने खरीदी बड़ी प्रॉपर्टी
Suhana Khan Buys New Property: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाड़ली सुहाना खान (Suhana Khan) बॉलीवुड में अपने पापा की तरह ही धीरे-धीरे अपने पांव जमा रही हैं। ओटीटी पर तो उनका डेब्यू हो चुका है अब फैंस को इंतजार है कि सुहाना कब बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी। हालांकि, किंग खान की बेटी तेजी से नेम और फेम कमा रही हैं। उनकी पॉपुलैरिटी बाकी स्टार किड्स के मुकाबले कहीं ज्यादा है। सुहाना खान को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उनके सभी फैंस जानना चाहते हैं कि सुहाना की जिंदगी में क्या चल रहा है। सभी की नजरें बॉलीवुड के बादशाह की बेटी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर टिकी रहती हैं।

लैविश प्रॉपर्टी की मालकिन बनीं सुहाना खान

ऐसे में अब सुहाना की पर्सनल लाइफ पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना खान ने महज 23 साल की उम्र में एक नई कामयाबी हासिल कर ली है। अब उनके हाथ एक बड़ी अचीवमेंट लगी है। इतनी छोटी-सी उम्र में सुहाना ने एक प्रॉपर्टी खरीद ली है। सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना ने मुंबई के पास ही अलीबाग में एक लैविश प्रोपर्टी खरीद ली है। इस प्रोपर्टी की कीमत सुन आपके भी होश उड़ सकते हैं। ये करोड़ों की प्रॉपर्टी है जो अब शाहरुख और गौरी खान की बेटी ने अपने दम पर खरीद ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलीबाग के रिहायशी इलाके में करीब 7 हजार 820 स्क्वायर मीटर में फैली इस प्रॉपर्टी को सुहाना ने अपने नाम कर लिया है।

क्या है सुहाना की आलिशान प्रॉपर्टी की कीमत?

सुनने में आया है कि एक्ट्रेस की इस आलिशान प्रॉपर्टी की कीमत करीब 12 करोड़ 91 लाख रुपए है। जिसके लिए उन्होंने स्टाम्प ड्यूटी के रूप में 77 लाख रुपए चुकाए हैं। अब इस बात से साबित हो गया है कि एक्ट्रेस कितनी तेजी से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं। ऐसे में लगने लगा है कि सुहाना खान जल्द ही अपने पापा के नक्शे-कदम पर चलती दिखाई देंगी। ये तो बस मामूली कामयाबी है अभी तो उन्हें काफी कुछ कमाना है। जो उम्मीद है वो अपनी मेहनत और चार्म की बदौलत जल्द ही कर लेंगी। अब सुहाना की ये इंवेस्टमेंट देख फैंस भी खुशी से फुले नहीं समा रहे। सभी को ये खबर सुन शाहरुख खान की लाड़ली पर नाज हो रहा है। साथ ही फैंस कह रहे हैं ये लड़की अपने मम्मी-पापा को एक दिन प्राउड महसूस करवाएगी। यह भी पढ़ें: Crakk X Review: विद्युत जामवाल के स्टंट के मुरीद हुए फैंस तो कुछ ने बताया, सिरदर्द है फिल्म

सुहाना के अफेयर के खूब होते हैं चर्चे

बात अगर सुहाना खान के वर्क फ्रंट की करें तो वो आखिरी बार अपनी फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आई थीं। ये उनकी डेब्यू फिल्म थी जो ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद से एक तरफ फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ वो अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बी-टाउन गलियारों में ऐसी रूमर्स हैं कि सुहाना अपनी इसी फिल्म के को-स्टार अगस्त्य नंदा को डेट कर रही हैं। बता दें, अगस्त्य अमिताभ बच्चन के नाती और नव्या नवेली नंदा के भाई हैं।


Topics:

---विज्ञापन---