TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

‘जब मेरी फिल्म रिलीज होती है तो ईद होती है’, Shah Rukh Khan ने धांसू डायलॉग मार अनाउंस की Dunki की रिलीज डेट

Jawan Shah Rukh Khan Announces Dunki Release Date: सिनेमाघरों में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान छाई हुई है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद फैंस भी दिवाली मना रहे हैं। दरअसल, किंग खान की फिल्म रिलीज होना उनके चाहने वालों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। काफी लम्बे ब्रेक के […]

Image Credit: Google
Jawan Shah Rukh Khan Announces Dunki Release Date: सिनेमाघरों में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान छाई हुई है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद फैंस भी दिवाली मना रहे हैं। दरअसल, किंग खान की फिल्म रिलीज होना उनके चाहने वालों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है। काफी लम्बे ब्रेक के बाद जब बॉलीवुड के बादशाह ने बड़े पर्दे पर दुबारा एंट्री मारी तो उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी। पहले पठान (Pathaan)और जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उठा रही है। वहीं, अब एक्टर की तीसरी बड़ी फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यह भी पढ़ें: Urfi Javed बनी लेडी Raj Kundra! चेहरा छुपाकर पूरे बदन पर लपेट डाला नेट, यूजर्स ने भी जमकर किया ट्रोल

क्या डंकी हुई पोस्टपोन?

जवान के बाद अब शाहरुख खान की 'डंकी' (Dunki) को लेकर भी फैंस के बीच एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। हाल ही में 'डंकी' की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। बता दें, 'जवान' के आते ही कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अब 'डंकी' पोस्टपोन होने वाली है। ऐसी रूमर्स थी कि शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की 'डंकी' बनकर रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन अभी ये दोनों सोच रहे हैं कि क्या एक साल में ही शाहरुख की तीनों फिल्मों रिलीज करना सही रहेगा या नहीं। जिसकी वजह से फिल्म के पोस्टपोन होने की खबरें लगातार सामने आ रही थी।

SRK ने अनाउंस की फिल्म की रिलीज डेट

लेकिन अब खुद शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज पर बात की है। मुंबई में हुई जवान की सक्सेस मीट में शाहरुख खान ने कहा, "मैं शो ऑफ करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। भगवान बहुत दयालु हैं कि हमारे पास 'पठान' है। भगवान 'जवान' के लिए और भी दयालु रहे हैं।" इसके बाद एक्टर ने डंकी की रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी। उन्होंने आगे कहा, "हमने 26 जनवरी, रिपब्लिक डे से शुरुआत की, ये एक अच्छा और शुभ दिन है। फिर जन्माष्टमी- भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर हमने ये फिल्म रिलीज की और अब क्रिसमस पर हम 'डंकी' लेकर आ रहे हैं। राष्ट्रीय एकता रखता हूं।"

मजाक में कह डाली बड़ी बात

इसके बाद SRK ने मजाक-मजाक में कहा, "वैसे भी जब मेरी फिल्म रिलीज होती है तो ईद होती है।" बता दें, शाहरुख खान ने जो भी कहा है वो सच ही है। जब भी एक्टर की कोई फिल्म आती है तो ये उनके फैंस के लिए किसी ईद से कम नहीं है। दूसरी ओर अब फैंस बेसब्री से 'डंकी' के सिनेमाघरों में दस्तक देने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के आने होने के बाद ये शाहरुख खान की एक ही साल में तीसरी बड़ी हिट साबित हो सकती है। 4 साल के ब्रेक के बाद SRK ने इस पावर पैक कमबैक से फैंस भी खुश नजर आ रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---