---विज्ञापन---

Shafaq Naaz ने Avinash Sachdev पर किया वार, सरेआम खोल डाली एक्टर की पोल

Shafaq Naaz On Avinash Sachdev: पॉपुलर टीवी एक्टर अविनाश सचदेव हाल ही में बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में दिखाई दिए थे। इस दौरान उनकी और फलक की केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान खिंचा। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर बाद में प्यार की शुरुवात हुई। इनका ये रोमांस देख दर्शक भी […]

Edited By : Ishika Jain | Updated: Aug 30, 2023 17:54
Share :
Shafaq Naaz On Avinash Sachdev
Image Credit : Google

Shafaq Naaz On Avinash Sachdev: पॉपुलर टीवी एक्टर अविनाश सचदेव हाल ही में बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में दिखाई दिए थे। इस दौरान उनकी और फलक की केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान खिंचा। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर बाद में प्यार की शुरुवात हुई। इनका ये रोमांस देख दर्शक भी एंटरटेन हुए। वहीं, बाद में ऐसी खबरें भी सामने आईं कि अविनाश सचदेव फलक नाज से पहले उनकी छोटी बहन शफक नाज को डेट कर चुके हैं। शायद इस बात की खबर फलक को भी नहीं थी।

यह भी पढ़ें: Vijay Deverakonda जल्द करेंगे अपनी लेडी लव के नाम का खुलासा? एक्टर के इंस्टाग्राम से मिला हिंट

---विज्ञापन---

शफक ने अविनाश पर साधा निशाना

अब इस पूरे मामले पर फलक की बहन शफक ने चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शफक ने अविनाश के खिलाफ कई टिप्पणी की हैं। अब शफक ने अविनाश पर निशाना साधा है क्योंकि अविनाश ने शफक के साथ अपने रिश्ते से इंकार किया था। इसपर अब शफक ने कहा, “ये निराशाजनक और दुखदायी है।” उन्होंने आगे कहा, “अविनाश को हमारे रिश्ते की गरिमा का सम्मान करना चाहिए था और झूठ बोलकर मेरी भावनाओं को तुच्छ नहीं समझना चाहिए था।”

Shafaq Naaz On Avinash Sachdev

Image Credit : Google

6 महीने तक किया डेट

“किसी रिश्ते में रहना कोई शर्मिंदगी महसूस करने वाली बात नहीं है। उसने कई लोगों को डेट किया है, इसलिए हमारे रिश्ते की बात उसके दिमाग से निकल गई होगी, लेकिन मुझे ये अच्छे से याद है क्योंकि ये मेरा पहला सीरियस रिलेशनशिप और दिल टूटना था। अविनाश और मैंने 11 साल पहले तेरी मेरी लव स्टोरीज़ की शूटिंग के दौरान डेटिंग शुरू की थी। वो हाल ही में एक लंबे रिश्ते से बाहर निकला था और हम लगभग 6 महीने तक साथ थे। जब उसने बिना किसी कारण के मुझसे बात करना बंद कर दिया, तो मैंने मान लिया कि उसने अपनी एक्स के साथ सुलह कर ली है।”

---विज्ञापन---

बहन संग रिश्ते पर दिया रिएक्शन

“उसने मुझ पर भूत सवार कर दिया। उस समय, सोशल मीडिया उतना एक्टिव नहीं था, जिससे चीज़ों को सीक्रेट रखना आसान हो जाता था। मैं आज इसके बारे में हंस सकती हूं, लेकिन तब इसका मुझ पर प्रभाव पड़ता था।” वहीं, अविनाश के साथ अपनी भें के रिश्ते पर उन्होंने कहा, “मुझे अपने परिवार पर भरोसा है और मैं जानती हूं कि वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे मुझे ठेस पहुंचे। मुझे फलक अप्पी और अविनाश के दोस्त होने से कोई दिक्कत नहीं है। मैं इतना रूढ़िवादी नहीं हूं कि उससे ये उम्मीद करूं कि वो मेरे एक्स बॉयफ्रेंड से दोस्ती नहीं करेगी। मैं आहत हूं क्योंकि अविनाश ने हमारे रिश्ते का अनादर किया। हमने उस रिश्ते की इज्जत नहीं राखी।”

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Aug 30, 2023 05:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें