TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘मैंने हमेशा इसका विरोध किया, अब पता चला क्यों…’, Operation Sindoor से गुस्साए पाक एक्टर Shaan Shahid

भारत ने पहलगाम हमसे का जवाब दे दिया है और इस जवाब के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। तमाम पाकिस्तानी स्टार्स गुस्से से तमतमाए नजर आ रहे हैं और इस बीच अब पाक एक्टर शान शाहिद ने भी इस पर रिएक्ट कर दिया है।

Shaan Shahid
पहलगाम हमले का बदला भारत ने ले लिया है। हिंदुस्तान ने इस हमले में जवाबी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया, जो सफल रहा। हालांकि, भारत के इस जवाब के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। तमाम पाकिस्तानी स्टार्स गुस्से से तमतमाए नजर आ रहे हैं और इस बीच अब पाक एक्टर शान शाहिद ने भी इस पर रिएक्ट कर दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

शान शाहिद का फूटा गुस्सा

दरअसल, lougpakistan नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में पाक एक्टर शान शाहिद के रिएक्शन के बारे में बताया गया है। शान का कहना है कि मैंने भारत में कभी काम नहीं किया, हमारे कलाकारों के वहां जाने से लेकर उनके कलाकारों के यहां आने तक हमेशा इसका विरोध किया। अब आपको पता चला कि कोई भी पैसा आत्म-सम्मान और पाकिस्तान के प्रति वफादारी के बराबर नहीं है।

पाक ड्रामा और स्टार्स बैन

वहीं, अब शान के इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं। गौरतलब है कि ना सिर्फ शान बल्कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कई पाक एक्टर्स ने इस पर बयान दिया है। पहलगाम हमले के बाद भारत सख्त हो चुका है और इस हमले के बाद ही पाक ड्रामा और स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत ने बैन कर दिया था। पाक स्टार्स को इंडिया में बैन होना रास नहीं आया और उन्होंने इसको लेकर भी तरह-तरह की बातें की।

भारत को खुद पर गर्व

हालांकि, अब पाक की तमाम चीजों पर भारत बैन लगा चुका है। फिर चाहे वो सिंधु जल संधि हो निलंबित हो या फिर पाक वीजा। भारत ने पाक के कई यूट्यूब चैनल्स को भी बैन कर दिया था। वहीं, अब हिंदुस्तान ने अपने मासूमों की जान का बदला ले लिया है और भारत खुद पर गर्व महसूस कर रहा है। ये समय देश के लिए बेहद खास है। यह भी पढ़ें- Aly Goni को मुंबई में क्यों नहीं मिला घर? एक्टर ने खुद बताई ये वजह


Topics:

---विज्ञापन---