---विज्ञापन---

Seema Haider: ‘गदर 2’ या ‘DDLJ’ कैसी होगी सीमा हैदर और सचिन की फिल्म? डिटेल में जानें

Seema Haider: पाकिस्तान के खैरपुर के एक गांव से सीमा हैदर ने सचिन के प्यार में हिंदुस्तान के ग्रेटर नोएडा तक का सफर तय किया। सीमा-सचिन के प्यार में सारी सरहद पार कर हिंदुस्तान पहुंचीं। यहां आने के बाद उन्हें खुब फेम मिला। दूर-दूर से लोग उनसे मिलने पहुंचे। लोग उन्हें ‘सीमा भाभी’ (Seema Haider) […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 2, 2023 16:15
Share :
Seema Haider
Seema Haider

Seema Haider: पाकिस्तान के खैरपुर के एक गांव से सीमा हैदर ने सचिन के प्यार में हिंदुस्तान के ग्रेटर नोएडा तक का सफर तय किया। सीमा-सचिन के प्यार में सारी सरहद पार कर हिंदुस्तान पहुंचीं। यहां आने के बाद उन्हें खुब फेम मिला। दूर-दूर से लोग उनसे मिलने पहुंचे।

लोग उन्हें ‘सीमा भाभी’ (Seema Haider) कह कर बुलाने लगे और उनकी तुलना सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म की ‘गदर’ और शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘वीर जारा’ से होने लगी। उनके इंटरव्यू हुए। वहीं, अब खबर है कि सीमा और सचिन को एक फिल्म का ऑफर मिला है।

---विज्ञापन---
Seema Haider

Seema Haider

सीमा-सचिन को हुई फिल्म ऑफर 

हालांकि, लोग इस बारे में जानने के लिए उत्सुक है क्या ये सच हैं और क्या सच में दोनों फिल्म में नजर आने वाले हैं? वो कैसी फिल्म होगी? क्या स्टोरी होगी? रिपोर्ट्स की माने तो, एक एक प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है। साथ ही उनकी मदद करने की गुजारिश की है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के बड़े आर्ट डायरेक्टर ने किया सुसाइड, जीत चुके थे 4 नेशनल अवॉर्ड

---विज्ञापन---

क्या ‘DDLJ’ या ‘गदर’ जैसी होगी फिल्म? 

अब लोग ये जाना चाहते हैं कि क्या वो ‘गहर’ की तरह एक एक्टशन प्रेम कथा होगी या शाहरुख खान और काजोल की ‘DDLJ’ की तरह एक प्यारी सी लव स्टोरी होगी, जो खबरें सामने आ रही हैं बताया जा रहा है कि जो फिल्म सीमा और सचिन को ऑफर हुई है वो कोई लव स्टोरी नहीं, बल्कि राजस्थान में टेलर कन्हैया के मर्डर केस पर आधारित हो सकती है।

Seema Haider

Seema Haider

 

राजस्थान कन्हैया मर्डर केस पर है आधारित

मेरठ के रहने वाले अमित जानी मुंबई में कन्हैया मर्डर केस पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने सीमा-सचिन को काम करने का ऑफर दिया है, जिससे वो अपने अपना आगे का जीवन ठीक से जी सकें। इस बारे में अमित जानी का कहना है कि ‘शुरू में हम सीमा हैदर के साथ नहीं थे’।

वो आगे कहते हैं कि जब हमें ये पता चला कि दोनों को खाने-पीने की परेशानी हो रही है तो हमने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है’। बता दें कि जब से दोनों की लव स्टोरी लोगों के सामने आई है ऐसे कई खबरें सामने आ चुकी हैं, जहां लोग उनको 50 हाजर रुपये तक की जॉब ऑफर कर रहे हैं’।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 02, 2023 04:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें