TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Seema Haider की फिल्म का सीन लीक, रॉ एजेंट से बोलीं- लो…! हाफिज साहब जश्न की तैयारी कर रहे हैं

Seema Haider Film Scene Leaked: इन दिनों पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर खूब सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं, अब सीमा अपने फिल्मी सफर के लिए तैयार है और इसके लिए सीमा ने अपने डायलॉग की रिहर्सल भी शुरू कर दी है। बता दें कि सीमा के पास उसके […]

सीमा हैदर की फिल्म और बॉलीवुड में उनकी एंट्री का मनसे ने विरोध किया है।
Seema Haider Film Scene Leaked: इन दिनों पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर भारत आई सीमा हैदर खूब सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं, अब सीमा अपने फिल्मी सफर के लिए तैयार है और इसके लिए सीमा ने अपने डायलॉग की रिहर्सल भी शुरू कर दी है। बता दें कि सीमा के पास उसके डायलॉग्स की स्क्रिप्ट भी है, लेकिन सीमा को अभी जांच एजेंसियों की रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। इस बीच अब सीमा की स्क्रिप्ट लीक हो गई है। यह भी पढ़ें- Shiney Ahuja को 14 साल पुराने केस में कोर्ट से बड़ी राहत, 10 साल के लिए मिली पासपोर्ट की मंजूरी

Seema Haider की फिल्म का सीन हुआ लीक

बता दें कि सीमा की फिल्म का नाम A Tailor Murder Story है। वहीं, इस फिल्म में सीमा को 'रॉ एजेंट' का किरदार दिया गया है। बताते चलें कि सीमा को रॉ एजेंट के रूप मे पाकिस्तान के एक बाजार से दिल्ली में बैठे आईबी अफसर से बात करने का सीन दिया गया है। हालांकि प्रोडक्शन हाउस की ओर से फिल्म के कुछ संवाद भी रिवील किए गए है। [caption id="attachment_298855" align="alignnone" ] Seema Haider Film Scene Leaked[/caption]

इस रोल में नजर आएंगी सीमा

बता दें कि फिल्म में सीमा रॉ एजेंट के रूप में ज्ञानवापी में वजूखाने विवादित को लेकर पाकिस्तान में चल रही साजिश को लेकर आईबी अफसर को सतर्क करती नजर आने वाली है। इतना ही नहीं बल्कि इसी हफ्ते फिल्म डायरेक्टर जयंत सिन्हा और भारत सिंह मुंबई से आकर सीमा का डायलॉग्स डिलीवरी टेस्ट भी लेने वाले हैं।

कैसा होगी 'सीमा' का पूरा सीन?

वहीं, अगर सीमा के सीन की बात करें तो दिल्ली में आईबी ऑफिसर का मोबाइल बज रहा है। आईबी ऑफिसर मोबाइल की स्क्रीन पर देखता है। कॉलिंग में नाम शो हो रहा है, BABY। कराची में मौजूद रॉ एजेंट मोबाइल फोन से नंबर डालय करती है। आईबी ऑफिसर कॉल पिक करता है। आईबी ऑफिसर- हैलो। रॉ एजेंट- हाफिज साहब जश्न की तैयारी कर रहे हैं। आईबी ऑफिसर- कब है जश्न। रॉ एजेंट- ईद मनाई जाएगी। बकरा ईद। आईबी ऑफिसर पूछता है- बकरा कहां से लाने का तैयारी है। इस पर रॉ अजेंट कहती है- सुना है काशी में फव्वारा बहुत खूबसूरत बना है वजूखाने में। आईबी ऑफिसर- ओह (गहरी सांस छोड़ते हुए) हम इस बार कुर्बानी नहीं होने देंगे। रॉ एजेंट- इंशाअल्लाह।


Topics:

---विज्ञापन---