Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Sayani Gupta से पहले भी इंटिमेट सीन के दौरान एक्ट्रेसेस संग बेकाबू हुए स्टार्स, हीरो ही नहीं विलेन भी कर गए हदें पार

Sayani Gupta On Kissing Scene: सयानी गुप्ता के साथ सेट पर जो हुआ वो पहले भी बॉलीवुड हसीनाएं झेल चुकी हैं। इंटिमेट सीन के दौरान एक्टर्स कब-कब बेकाबू हुए चलिए जानते हैं।

Sayani Gupta On Kissing Scene
Sayani Gupta On Kissing Scene: सयानी गुप्ता का शॉकिंग खुलासा हर तरफ सनसनी मचा रहा है। हाल ही में सयानी गुप्ता ने रिवील किया है कि एक बार कैसे डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद एक्टर उन्हें किस करता रहा और इस तरह के घटिया बर्ताव का एक्ट्रेस को सामना करना पड़ा। सयानी गुप्ता के इस खुलासे के बाद एक्ट्रेसेस की सेफ्टी पर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस को सेट पर ऐसे किसी एक्टर ने ऐसी बेहूदगी की हो। वक्त-वक्त पर ऐसे किस्से सुनने को मिलते हैं। वहीं, कई बार तो एक्ट्रेस भी सीन देते हुए बहक जाती हैं।

टाइगर श्रॉफ

'ए फ्लाइंग जट्ट' की शूटिंग के दौरान टाइगर श्रॉफ ने भी कुछ ऐसा ही किया था। जैकलीन फर्नांडीज को टाइगर किस करते ही रहे। हालांकि, जैकलीन भी डायरेक्टर के आदेश पर सीन को चालू रखे हुए थीं। रेमो ने ना कट बोला और ना ये लोग किस करना बंद हुए।

रुसलान मुमताज

रुसलान मुमताज और चेतना पांडे ने साल 2013 में आई फिल्म 'आई डोन्ट लव यू' में साथ काम किया था। इस रोमांटिक फिल्म के रोमांटिक सीन को देते हुए रुसलान को चेतना की ड्रेस की चेन खोलनी थी। जैसी ही एक्टर ने ये इंटिमेट सीन किया वो बेकाबू हो गए और खुद को संभाल पाना उनके लिए मुश्किल हो गया था।

विनोद खन्ना

विनोद खन्ना फिल्म 'दयावान' की शूटिंग के बीच माधुरी दीक्षित संग इंटिमेट सीन देते हुए सारी हदें पार कर बैठे थे। किस करते हुए विनोद खन्ना एक्ट्रेस का होंठ तक काट बैठे थे और उन्हें छोड़ने का नाम नहीं ले रहे थे। इस सीन के बाद माधुरी दीक्षित के मुंह से खून बह रहा था। यह भी पढ़ें: Keerthy Suresh ने चीटिंग के आरोपों के बाद कंफर्म किया रिलेशनशिप, 15 साल से लड़ा रहीं इश्क

रणजीत

बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत भी इस लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने 'प्रेम प्रतिज्ञा' की शूटिंग के दौरान कथित तौर पर माधुरी दीक्षित संग बदतमीजी की थी। वो खुद को एक्ट्रेस पर फाॅर्स कर रहे थे।


Topics:

---विज्ञापन---