Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Satish Shah के निधन से सदमे में बॉलीवुड, जानें एक्टर का कब और कहां होगा अंतिम संस्कार

Satish Shah Death News: मशहूर एक्टर सतीश शाह के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. करीना कपूर से लेकर पीएम मोदी तक ने एक्टर को श्रद्धांजलि दी. चलिए जानते हैं सतीश शाह का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा?

सतीश शाह के अंतिम संस्कार की डिटे्लस आई सामने

Satish Shah Death News: टेलीविजन से लेकर फिल्मी दुनिया में अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले सतीश शाह सबको रुलाकर चले गए. उनके निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर है. करीना कपूर, अनुपम खेर, जॉनी लीवर और माधुरी दीक्षित समेत कई सितारों ने उनके निधन पर दुख जताया है. वहीं 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले एक्टर सतीश शाह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. एक्टर के निधन का कारण उनकी किडनी से जुड़ी बीमारी थी. वहीं अब एक्टर के अंतिम संस्कार की डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. चलिए जानते हैं सतीश शाह का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा?

कब होगा अंतिम संस्कार?

सतीश शाह का अंतिम संस्कार उनके परिवार और करीबियों के बीच आज यानी 26 अक्टूबर को किया जाएगा. पहले उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से घर लाया जाएगा. इसके बाद मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दोपहर 12 बजे के करीब उनको आखिरी विदाई दी जाएगी. सतीश शाह के एक्टर दोस्त जेडी मजेठिया ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उनके निधन की जानकारी साझा की. साथ ही उन्होंने बताया कि सतीश शाह किडनी संबंधी समस्या से लंबे समय से जूझ रहे थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Satish Shah Death: ‘दो दिन पहले ही बात की थी…’, सतीश शाह के निधन पर जॉनी लीवर ने जताया दुख

---विज्ञापन---

बॉलीवुड में शोक की लहर

सतीश शाह के निधन पर पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सतीश शाह की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. करण के साथ-साथ करीना कपूर, फराह खान, जॉनी लीवर और मधुर भंडारकर जैसे सितारों ने भी सतीश शाह की फोटो शेयर कर उनके निधन पर दुख जताया है. जॉनी लीवर और सतीश शाह की दोस्ती तकरीबन 40 साल पुरानी थी. इस बात की जानकरी जॉनी लीवर ने सतीश शाह के लिए पोस्ट शेयर कर दी. उन्होंने कहा कि मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त को खो दिया है.

यह भी पढ़ें: Satish Shah Networth: अपने पीछे कितनी दौलत छोड़ गए एक्टर?

इस सीरियल से मिला फेम

बता दें सतीश शाह को फेमस टीवी सीरियल 'साराभाई वर्सेज साराभाई' से फेम मिला था. इस शो में सतीश ने इंद्रवर्धन का किरदार निभाया था, जो ऑडियंस के दिलों में आज भी छाया हुआ है. टीवी सीरियल्स के साथ-साथ सतीश ने कई फिल्मों में भी काम कर अपनी कॉमेडी से ऑडियंस का दिल जीता था.


Topics:

---विज्ञापन---