---विज्ञापन---

Sara VS Sara किस पर आया Gill का दिल? देर रात रूमर्ड लेडी लव के साथ हुए स्पॉट

Shubman Gill Spotted With Sara: क्रिकेटर शुभमन गिल हाल ही में अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सारा के साथ दिखाई दिए। इसके बाद से इनकी डेटिंग रूमर्स एक बार फिर उड़ने लगी हैं। वीडियो वायरल होते ही फैंस भी कमेंट करने लगे हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 1, 2023 14:10
Share :
Shubman Gill Spotted With Sara
Image Credit: Instagram

Shubman Gill Spotted With Sara: बॉलीवुड गलियारों में बीते काफी समय से कंफ्यूजन बन हुई है। यहां एक मशहूर लव ट्रायंगल दिखाई देता है और फैंस कश्मकश में रहते हैं कि आखिर मामला क्या है। यहां बात हो रही है पॉपुलर क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) और उनकी सारा vs सारा वाली लव स्टोरी की। अभी तक फैंस ये पता लगाने में नाकामयाब रहे हैं कि आखिर गिल डेट किसे कर रहे हैं सारा अली खान (Sara Ali Khan) या फिर सारा तेंदुलकर को। इसी बीच अब उन्हें एक बार फिर मीडिया ने रूमर्ड लेडी लव के साथ देर रात अपने कैमरा में कैप्चर कर लिया।

यह भी पढ़ें: Ileana D’cruz Birthday: सुसाइड के ख्याल, डिप्रेशन और बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर से जंग; हमेशा चर्चा में रहती हैं Mrs. Rustom

---विज्ञापन---

इस सारा के साथ दिखे गिल

अब आप भी सोच रहे होंगे कि शुभमन गिल के साथ आखिर किसे स्पॉट किया गया है। तो चलिए जानते हैं इस बार उनके साथ कौन सी सारा दिखाई दी हैं। दरअसल, कल रात मुंबई में लग्जरी मॉल ‘जियो वर्ल्ड प्लाजा’ का ग्रैंड लॉन्च हुआ है। इस इवेंट में अंबानी परिवार के साथ बॉलीवुड जगत की सभी बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। इस दौरान इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल भी इस लॉन्च इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने पहुंचे थे। लेकिन जब वो यहां से निकले तो पता वो अपने रूमर्ड गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के साथ थे। अब इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

डेटिंग रूमर्स हुए तेज

इस वीडियो में पहले सारा तेंदुलकर को बाहर आते हुए देखा जा सकता है। वहीं, उनके पीछे-पीछे शुभमन गिल भी निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। भले ही इन दोनों ने अलग-अलग एग्जिट ली है लेकिन फैंस फिर भी समझ गए हैं कि दोनों साथ ही थे। वैसे इससे पहले भी कई बार इन्हें साथ में देखा जा चुका है। ऐसे में एक बार फिर शुभमन और सारा तेंदुलकर को साथ देखकर इनकी डेटिंग रूमर्स तेज हो गई हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स खुद को इस पर रिएक्ट करने से रोक नहीं पा रहे।

फैंस के रिएक्शन

अब एक शख्स ने कमेंट किया, ‘तो अफवाहें बिल्कुल सच हैं। बिना आग के धुआं नहीं होता।’ तो एक ने गिल को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘वर्ल्ड कप में ये एन्जॉय कर रहा है… इसीलिए मैच में रन नहीं बना रहा।’ एक ने तो उन्हें ‘Shubhsara’ का हैशटैग भी दे दिया। वहीं, एक फैन ने कहा, ‘वे एक साथ बहुत प्यारे लगते हैं….मेरा भ्रम जहाज वास्तव में सच है।’ आखिर में एक यूजर ने लिखा, ‘सेंचुरी पक्की अब तो अगले मैच में, फुल डोज मिल गई अब तो।’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 01, 2023 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें