TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Sara Ali Khan ने चंद सेकेंड में दिखाई 2023 की झलक, परिवार और पहाड़ों के लिए दिखा प्यार

Sara Ali Khan Video: सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर कर अपने पूरे साल की कुछ खास झलक दिखाई हैं। ये साल एक्ट्रेस के लिए काफी पॉजिटिव रहा। उनका वीडियो तो यही दावा कर रहा है।

Image Credit: Instagram
Sara Ali Khan Video: नए साल की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में आज सभी लोग साल के आखिरी दिन पर अपने पूरे साल उन्होंने क्या-क्या किया इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अब ऐसा ही कुछ नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाली मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी किया है। अब उन्होंने अपने स्टाइल में साल 2023 को बाय-बाय कहा है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने पूरी साल की झलक बस कुछ ही सेकंड में दिखा दी है। एक्ट्रेस का ये साल कैसा बीता ये इस वीडियो में आप भी देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: कश्मीर से सामने आया Sunny Leone का वीडियो, फैमिली संग मस्ती कर रही एक्ट्रेस

कैसा रहा सारा का ये साल?

सारा ने जमकर काम किया, उन्होंने खूब मस्ती की। फैमिली के साथ सभी फेस्टिवल्स एन्जॉय किए, बिर्थडेज़ मनाए और जमकर चिल किया। इसके अलावा इस साल एक्ट्रेस ने अपने सभी खास दोस्तों के साथ भी जी भरकर टाइम स्पेंड किया। इसके अलावा इस वीडियो में एक्ट्रेस की सभी ट्रिप्स की झलक भी देखने को मिल रही है। वो किस तरह  इस साल भक्ति में लीन रही ये आप इस वीडियो को देख अंदाजा लगा सकते हैं। केदारनाथ से लेकर सभी सभी पहाड़ों पर उन्होंने खूब एन्जॉय किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने कुकिंग की और स्नोफॉल से लेकर बीच और स्विमिंग पूल तक में हसीन पल बिताए।

हर चीज़ में आगे रही एक्ट्रेस

इसके अलावा उन्होंने जमकर Gym में पसीना बहाया, ढोल पर डांस किया और ग्लैमर वर्ल्ड में अपना जलवा दिखाया। इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। भाई इब्राहिम के साथ मस्ती हो या जेह और तैमूर संग टाइम स्पेंड करना हो, सारा ने सब कुछ किया है। अपनी मां को भी वो पूरा वक्त देती नजर आ रही हैं। सभी फैमिली गेट टुगेदर में भी एक्ट्रेस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने कई नेक काम किए और कुछ नई चीज़े भी ट्राई की। उनका ये वीडियो देखकर तो ऐसा ही लग रहा है जैसे उनका ये साल काफी रॉकिंग रहा है।

वीडियो शेयर कर जताया आभार

ऐसे में अब इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने सभी का आभार जताया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, '2023 बाय- बाय। मूवीज, मस्ती, माउंटेन्स, मम्मी और बहुत सारे लव्ड वन्स के लिए शुक्रिया। आभार, संतोष, आनंद। प्यार, शांति और परिवार मैनिफेस्ट कर रही हूं साथ ही पॉपकॉर्न भी। जय भोलेनाथ।' अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस इसे लाइक करते हुए उन्हें आने वाले साल की शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दे रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---