---विज्ञापन---

Sara Ali Khan Vacation: मां अमृता सिंह संग इटली पहुंची सारा अली खान, लुक पर फैंस फिदा

Sara Ali Khan Vacation: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को वेकेशन पर जाना काफी पसंद है। एक्ट्रेस अक्सर अपने शूटिंग शेड्यूल से टाइम निकालकर बाहर घूमने चली जाती हैं। इस बार सारा अपना मूड फ्रेश करने इटली जा पहुंची हैं। हालांकि, इस वेकेशन पर वो अकेली नहीं हैं बल्कि उनकी मां अमृता […]

Edited By : Rupali Jaiswal | Updated: Jul 28, 2022 16:27
Share :

Sara Ali Khan Vacation: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को वेकेशन पर जाना काफी पसंद है। एक्ट्रेस अक्सर अपने शूटिंग शेड्यूल से टाइम निकालकर बाहर घूमने चली जाती हैं। इस बार सारा अपना मूड फ्रेश करने इटली जा पहुंची हैं। हालांकि, इस वेकेशन पर वो अकेली नहीं हैं बल्कि उनकी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) भी उनका पूरा साथ दे रही हैं। मां-बेटी की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही इंटरनेट वर्ल्ड में छाई हुई हैं।

सारा अली खान ने अपने इटली वेकेशन की कुछ तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट (Sara Ali Khan Post) किया है। इनमें से पहली फोटो में वो अपनी मां अमृता सिंह संग सनसेट के मोमेंट को एन्जॉय करती देखी जा रही हैं। दूसरी-तीसरी पिक्चर में सारा को सड़क पर पोज देते देखा जा रहा है। इस पोस्ट में सारा का लुक भी फैंस का बखूबी अटैंशन ग्रैब कर रहा है।

---विज्ञापन---

सारा के जरिए साझा की गई फोटोज में वो नियॉन ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप के साथ, पिंक डेनिम शॉर्ट्स पहन, कैप और गॉगल्स लगाई नजर आ रही हैं। वहीं, उन्होंने स्पोर्ट्स शूज और मैचिंग स्लिंग बैग के जरिए अपने लुक को कम्पलीट किया है। वहीं, खुले बालों और नो-मेकअप लुक में भी सारा का अंदाज देखते ही बनता है। इस वेकेशन पोस्ट को साझा करते हुए सारा ने कैप्शन में चार्ल्स डिकेन्स की लाइन लिखी है। जिसके मुताबिक,’और लहरों में आवाजें हमेशा फ्लोरेंस के लिए फुसफुसाती हैं, उनके निरंतर बड़बड़ाहट में, प्रेम की – प्रेम की, शाश्वत और असीम, इस दुनिया की सीमाओं से बंधी नहीं, या समय के अंत तक, लेकिन अभी भी, समुद्र से परे , आकाश से परे, दूर अदृश्य देश तक!’

सारा का ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। बताते चलें कि वेकेशन पर जाने से पहले सारा अली खान, करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में नजर आई थीं। इस दौरान सारा ने बताया कि तलाक होने के बाद मां अमृता ने उनका किस तरह ख्याल रखा। इस एपिसोड में सारा के साथ जान्हवी कपूर काउच शेयर करती देखी गई थीं। बता दें कि सारा और जान्हवी निजी जिंदगी में भी काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती हैं।

HISTORY

Edited By

Rupali Jaiswal

First published on: Jul 28, 2022 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें