दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सारा अली खान और अनन्या पांडे दोनों एक साथ वर्कआउट कर रही है। साथ ही दोनों की चेहरे पर बेहद क्यूट-सी स्माइल भी है, जो फैंस का ध्यान खींच रही है। वहीं, सारा ने इस दौरान ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और कलरफुल शॉर्ट पहना है, जिसमें वो कूल लग रही है। वहीं, अनन्या पांडे ने भी पूरा ऑल ब्लैक लुक लिया है।
अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया वीडियो
सारा के साथ वर्कआउट के इस वीडियो को अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। वहीं, दोनों अभिनेत्रियों को साथ में वर्कआउट करते देख फैंस भी इस पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि बेहद शानदार। दूसरे यूजर ने लिखा कि दोनों साथ में खूब जच रही है। एक तीसरे यूजर ने लिखा कि हेल्दी एक्सरसाइज। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस वीडियो पर कर रहे हैं।
[caption id="attachment_408776" align="alignnone" ] Sara Ali Khan-Ananya Panday Workout Video[/caption]
यूजर्स दे रहे रिएक्शन
बता दें कि सारा अली खान और अनन्या पांडे दोनों ही सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट करती रहती है। वहीं, फैंस को भी दोनों ही एक्ट्रेसेस के पोस्ट बेहद पसंद आते हैं। साथ ही यूजर्स इन पर जमकर अपना रिएक्शन भी देते हैं। वहीं, दोनों ही अभिनेत्रियां अपनी फिटनेस का बेहद ध्यान रखती है और फिट रहने के लिए खूब एक्सरसाइज करती है। इसका ग्लो दोनों की चेहरे पर साफ देखने को मिल जाता है।