Sapna Choudhary Dance Video: मशहूर हरियाणावी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। सपना चौधरी के गाना सुनते ही बच्चों से लेकर बूढ़े तक डांस करने लगते हैं। का एक-एक डांसिग स्टेप लोगों के दिलों को धड़काने वाला होता है।
अभी पढ़ें – रणबीर कपूर ने थिएटर में किया सरप्राइज विजिट, आलिया भट्ट बोली- ‘प्यार से बड़ा और कोई अस्त्र..
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का डांस सिंपल होने के साथ ही लोगों में सिहरन पैदा कर देती है। यही वजह है कि उनके इस देसी अंदाज के लोग दीवाने हो जाते हैं। शादी पार्टी में सपना के गाने बजने तक लोगों को डांस करने में मजा नहीं आता है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
इन दिनों सपना का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना ऐसा डांस कर रही हैं, जिसे शायद ही पहले आपने कभी देखा होगा, जिस हरियाणवी गाने में सपना डांस कर रही हैं, उसके बोल हैं- ‘सजन मने ले जा रे, बलम मने ले जा रे (Sajan Mane Leja Re Balam Mane Leja Re)’।
अभी पढ़ें – New Bhojpuri Song: निरहुआ के भाई पर आया नीलम गिरी का दिल, बोलीं- ‘दिलवा ले गईले राजा’
सपना चौधरी जिस गाने पर स्टेज पर बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं। उनका हसीन अंदाज हर किसी को भी अपना दीवाना बना रहा है। इस वीडियो को सपना के फैंस बार बार देख रहे हैं और इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे हैं।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें