---विज्ञापन---

Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी के ठुमकों से भीड़ में मची खलबली, Raju Punjabi के गाने पर जबरदस्त नाचीं

Sapna Choudhary Dance: हरियाणा समेत देश के बाकी राज्यों में भी सपना चौधरी का बड़ा नाम है। ऐसे ही हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी भी हैं, जो अपने लोगों के दिलों पर राज करते थे। उनका आज यानी मंगलवार 22 अगस्त को 40 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर ने […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 22, 2023 12:53
Share :
sapna choudhary

Sapna Choudhary Dance: हरियाणा समेत देश के बाकी राज्यों में भी सपना चौधरी का बड़ा नाम है। ऐसे ही हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी भी हैं, जो अपने लोगों के दिलों पर राज करते थे। उनका आज यानी मंगलवार 22 अगस्त को 40 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर ने हरियाणवी इंडस्ट्री को झंझोर कर रख दिया। राजू पंजाबी को सपना चौधरी के साथ उनकी दोस्ती को लेकर भी जाना जाता था। उन्होंने कई ऐसे गाने गाए, जिसपर सपना ने डांस किया। सपना के डांस से सब वाकिफ हैं। उनका अब एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।

राजू पंजाबी के Solid Body गाने पर सपना का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां राजू इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं, दूसरी तरफ उनके गाए हुए गाने आज भी और आगे भी लोगों को पसंद आते रहेंगे। राजू पंजाबी के गाने पर सपना ने जो डांस किया, वह सभी का दिल जीत गया। सपना ने भरी भीड़ में लोगों के बीच कमाल के ठुमके लगाए। कभी बैठके तो कभी खड़े होकर सपना ने अपनी अदाओं से महफिल लूट ली।

---विज्ञापन---

हमेशा नया ही लगता है ये गाना

इस वीडियो को Hits Haryanvi Songs नाम के चैनल ने डाला है। 4.6M से अधिक व्यूज इस वीडियो पर आ चुके हैं। वहीं, लोगों ने खूब कमेंट भी किए हैं। इनमें एक यूजर ने लिखा, ‘मैं कब से इस गाने को सुन रहा हूं और अब तो याद भी हो गया है, लेकिन जब भी सुनता हूं, हमेशा नया ही लगता है।’ साथ ही एक अन्य ने कहा कि सपना की जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है ये गाना। ऐसे में देखे तो सपना का डांस को गजब है ही, लेकिन राजू पंजाबी ने भी अपने गानों से हरियाणवी इंडस्ट्री को यादगार बना दिया।

---विज्ञापन---

बिग बॉस फेम सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। सपना का जलवा कुछ यूं समझें कि अगर उनका कहीं कार्यक्रम होने वाला है तो बुजुर्ग भी कई किलोमिटर से आने को तैयार रहता है। एक बार तो वीडियो में देखा भी गया था कि कैसे एक उम्रदराज व्यक्ति सपना के साथ स्टेज पर डांस करने को आतुरता दिखा रहा था।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 22, 2023 12:52 PM
संबंधित खबरें