TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Sanya Malhotra बनीं दुल्हन! एक्ट्रेस का 90’s वाला ब्राइडल लुक वायरल, क्या है माजरा?

Sanya Malhotra Bridal Look Viral: एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म 'मिसेज' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इस बीच अब सान्या ने अपने ब्राइडल लुक को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं।

Sanya Malhotra
Sanya Malhotra Bridal Look Viral: एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। सान्या खुद से जुड़े फोटोज और वीडियो के जरिए फैंस को अपडेट करती रहती हैं। लोगों को भी एक्ट्रेस की पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दिनों सान्या अपनी आने वाली फिल्म 'मिसेज' को लेकर सुर्खियों में बनी हुए हैं। सान्या की इस फिल्म को आज ही यानी 6 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया गया है। इस बीच सान्या का ब्राइडल लुक वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है माजरा?

सान्या ने शेयर की फोटोज

दरअसल, सान्या मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में देखा जा सकता है कि सान्या दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। सान्या ने जो फोटोज शेयर की है उनमें वो पिंक कलर का लहंगा पहने दिख रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनका ये लुक पूरा 90's के ब्राइडल लुक की वाइब दे रहा है। इतना ही नहीं बल्कि सान्या ने अपने हाथों में लाल रंग का चूड़ा भी पहना है और वो सोने के गहनों से सजी नजर आ रही हैं।

यूजर्स ने किए कमेंट्स

वहीं, अब सान्या का ये पोस्ट चर्चा में बना हुआ है और यूजर्स इस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ लोगों को तो ये भी लग रहा है कि सान्या ने शादी कर ली? जबकि ऐसा नहीं है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि 90's वेडिंग एल्बम। दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि 90's की किसी शादी की फोटो लग रही है। तीसरे यूजर ने कहा कि सान्या, आर यू मैरिड? एक और यूजर ने कहा कि क्यूट, मासूम, दुल्हन। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं। [caption id="attachment_1058448" align="alignnone" ] Sanya Malhotra[/caption]

क्या सान्या ने कर ली शादी?

सान्या के इस ब्राइडल लुक को देखकर कुछ लोगों के मन में सवाल है कि क्या सान्या ने शादी कर ली है? तो आपको बता देते हैं कि सान्या ने शादी नहीं की है बल्कि एक्ट्रेस का ये लुक उनकी फिल्म 'मिसेज' का है। इस फिल्म में सान्या दुल्हन बनी हैं और उसी की फोटोज अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गईं।

ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 

वहीं, अगर सान्या की फिल्म 'मिसेज' की बात करें तो इस फिल्म में सान्या के अलावा सिया महाजन, कंवलजीत सिंह और निशांत दहिया अहम रोल में हैं। देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म क्या परफॉर्म करती है और ओटीटी पर कोई रिकॉर्ड बना पाती है या नहीं? यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput सुसाइड केस अब क्यों चर्चा में? Aditya Thackeray की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!


Topics:

---विज्ञापन---