---विज्ञापन---

संजय मिश्रा की “द्वंद-द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट” ट्रेलर रिलीज, इस दिन आएगी सिनेमाघरों में

New Trailer Release : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा की फिल्म ‘द्वंद—द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज हो गया है। मूवी सिनेमा को एक उंचाई तक ले जाने का वादा करती है। ट्रेलर में इसकी एक आकर्षक झलक दिखती है। इस मूवी को वीस्क्वेयर फिल्म्स के सहयोग से जंपिंग टोमैटो स्टूडियो ने बनाया […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 23, 2023 23:12
Share :
dvand trailer, sanjay mishra
dvand trailer, sanjay mishra

New Trailer Release : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा की फिल्म ‘द्वंद—द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज हो गया है। मूवी सिनेमा को एक उंचाई तक ले जाने का वादा करती है। ट्रेलर में इसकी एक आकर्षक झलक दिखती है।

इस मूवी को वीस्क्वेयर फिल्म्स के सहयोग से जंपिंग टोमैटो स्टूडियो ने बनाया है। इसके निर्माता विकास वशिष्ठ और रोहनदीप सिंह हैं। आंतरिक उथल-पुथल को दर्शाती यह दिलचस्प मूवी 29 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर अभिनेता रोहिताश गौड़, मुकेश तिवारी, विनीत कुमार, निकिता शर्मा और नीरज सूद मौजूद रहे। इस दौरान जाकिर हुसैन, सपना संड, करण आनंद, निर्माता अश्विनी सिधवानी, दक्षिण छारा भी वहां उपस्थित रहे।

---विज्ञापन---

इसका निर्देशन प्रतिभाशाली डायरेक्टर इश्तियाक खान ने किया है। उन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है। ‘द्वंद-द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट’ मानव स्वभाव की जटिलताओं को गहराई से उजागर करती है। मूवी हम सभी के भीतर मौजूद द्वंद्वों का दर्पण है। फिल्म में संजय मिश्रा एक आकर्षक मुख्य भूमिका में हैं।

---विज्ञापन---

ट्रेलर दर्शकों को पात्रों की एक झलक दिखाता है। फिल्म में इश्तियाक खान, विक्रम कोचर, टीना भाटिया, इप्शिता चक्रवर्ती सिंह, विश्वनाथ चटर्जी, फैज खान, आशीष शुक्ला और धीरेंद्र द्विवेदी ने भी अभिनय किया है। अभिनेता पंकज त्रिपाठी और निर्देशक अनुराग कश्यप फिल्म के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया गया है। इसको फिल्म इंडस्ट्री का समर्थन मिल रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 19, 2023 06:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें