---विज्ञापन---

Shoaib-Sana की शादी होते ही वायरल हुआ पाक टीवी शो से Sania Mirza का पुराना इंटरव्यू

Sania Mirza, Shoaib Malik, Sana Javed: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सानिया मिर्जा के पुराने कमेंट का वीडियो।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jan 21, 2024 09:54
Share :
Sania Mirza, Shoaib Malik, Sana Javed
सानिया का पुराना इंटरव्यू वायरल। फोटो आभार- सोशल मीडिया

Sania Mirza, Shoaib Malik, Sana Javed: जैसी ही शोएब मलिक और सना जावेद की शादी की फोटोज सामने आई, तो हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर शोएब, सना और सानिया को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है।

अब इंटरनेट पर सानिया मिर्जा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने ‘पाकिस्तान के क्रिकेटरों का पसंदीदा विषय उनकी पत्नियों का मजाक उड़ाना है’ पर बात करते नजर आ रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Bigg Boss से बाहर होते ही थप्पड़ कांड पर बोलीं Isha Malviya, किए ये बड़े खुलासे

‘द मिर्जा मलिक शो’ का पुराना वीडियो क्लिप वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो तब का है जब सानिया और शोएब ‘द मिर्जा मलिक शो’ का हिस्सा थे। इस दौरान जब शोएब से लड़को को मां-बाप और अपनी पत्नियों से डांट सुननी पड़ती है को लेकर सवाल किया गया, तो इस पर सानिया ने बीच में ही कहा था कि पाकिस्तान के क्रिकेटरों का फेवरेट काम अपनी पत्नियों का मजाक बनाना है। अब सानिया का ये कमेंट खूब वायरल हो रहा है।

शोएब ने सना जावेद से किया निकाह

वीडियो की बात करते तो उसमें भी साफ देखा जा सकता है कि सानिया ने कैसे ये कमेंट किया था। हालांकि अब ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि ये वीडियो फिर से तब वायरल हुआ जब शोएब और सना की शादी की फोटोज सामने आई। शोएब और सना की शादी की फोटोज बेहद खूबसूरत है और लोगों उन्हें जमकर लाइक भी कर रहे हैं।

पहले भी आई थी शोएब-सना के अफेयर की खबरें

बता दें कि सना जावेद एक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने शोएब मलिक से शादी की है। शोएब ने सना को उनके जन्मदिन पर भी बधाई दी थी, उस दौरान भी दोनों की लव स्टोरी की चर्चा हुई थी। हालांकि फिर ये अटकलें बंद हो गई और अब कपल ने निकाह करके खुद ही अपनी शादी का ऐलान कर दिया है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jan 21, 2024 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें