---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Sanam Teri Kasam के डायरेक्टर्स भी हुए Mawra Hocane के खिलाफ, बोले- ‘1 रुपया भी नहीं देना चाहिए’

'सनम तेरी कसम' के डायरेक्टर्स अब मावरा होकेन के भारत को लेकर दिए बयान पर उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं। इन दोनों ने अब मावरा होकेन पर लगे बैन पर सहमति जताई है।

Author Edited By : Ishika Jain
Updated: May 11, 2025 17:11
Sanam Teri Kasam
Sanam Teri Kasam File Photo

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इंडिया और पाकिस्तान की दुश्मनी और भी गहरी हो गई है। एक तरफ दोनों देशों में जंग का माहौल बना हुआ है, तो दूसरी तरफ बॉलीवुड और लॉलीवूड के बीच भी जंग छिड़ गई है। भारत में पाकिस्तानी ड्रमों, कलाकारों, गानों और वेब सीरीज पर बैन लग चुका है। वहीं, अब दोनों देशों के कलाकार भी आपस में खुलकर लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में ‘सनम तेरी कसम’ फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबके सामने ये ऐलान किया कि अगर मावरा होकेन पार्ट 2 का हिस्सा बनीं, तो वो फिल्म में काम नहीं करेंगे।

हर्षवर्धन राणे के बाद डायरेक्टर्स भी मावरा से चिढ़े

इसके बाद मावरा होकेन ने हर्षवर्धन राणे के इस पोस्ट को PR स्टंट बताया था। पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने हर्षवर्धन राणे को जमकर सोशल मीडिया पर फटकार लगाई थी। वहीं, अब इस फिल्म के डायरेक्टर्स ने भी मावरा होकेन के साथ काम करने से साफ इंकार कर दिया है। राधिका राव और विनय सप्रू ने अब Hindustan Times को दिए इंटरव्यू में ऑपरेशन सिंदूर के बाद मावरा होकेन को लेकर खुलकर बात की है। ‘सनम तेरी कसम’ के डायरेक्टरों ने आतंकवाद पर ‘चुप्पी और बयानों’ के लिए पाकिस्तानी एक्टर्स की आलोचना की है। साथ ही भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन का भी समर्थन किया है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तानी एक्टर्स के टूटा ‘सनम तेरी कसम’ के डायरेक्टरों का दिल

आपको बता दें, आतंकी हमले के बाद भारत ने जब पाकिस्तान और POK पर हमला किया तो कई पाकिस्तानी कलाकारों ने इसे लेकर घटिया टिप्पणी की थी। जिनमें फवाद खान, माहिरा खान, हानिया आमिर और मावरा होकेन का नाम भी शामिल है। ऐसे में राधिका राव और विनय सप्रू ने पाकिस्तानी एक्टर्स की आलोचना की है। उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद के कारण दशकों से सीमा पार निर्दोष भारतीयों की जान जा रही है। इससे भी ज्यादा दिल दुखाने वाली बात उन पाकिस्तानी एक्टर्स की चुप्पी है। इससे भी घटिया- पाकिस्तानी एक्टर्स के बयान हैं, जिन्होंने भारत में काम किया है, प्यार, सम्मान और मौके हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2025: Lata Mangeshkar को मां से मिली थी कौन-सी 2 बड़ी सीख? जिंदगी भर रही सिंगर के साथ

पाकिस्तानी कलाकारों के बैन का किया समर्थन

दोनों डायरेक्टर्स का कहना है कि वो पाकिस्तानी एक्टर्स को भारत में काम ना देने के भारत सरकार के फैसले के साथ खड़े हैं। डायरेक्टर ने कहा, ‘हम पूरी तरह से सरकार के फैसले से सहमत हैं। एक भी रुपया नहीं देना चाहिए। एक राष्ट्र के रूप में हमारे समय का एक मिनट भी नहीं दिया जाना चाहिए। एक भी भारतीय मंच उनके साथ नहीं जुड़ना चाहिए। जो सबसे ज्यादा मायने रखता है, वो है हमारा राष्ट्र और हमारे लोगों की सलामती। हम सरकार के साथ खड़े हैं और उसके फैसले का पूरा सपोर्ट करते हैं। राष्ट्र हमेशा पहले।’

First published on: May 11, 2025 05:11 PM

संबंधित खबरें