Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Sana Makbul हुईं अस्पताल में भर्ती, गंभीर हालत से गुजर रही Bigg Boss OTT 3 की विनर

सना मकबूल इस वक्त अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल के बिस्तर से सना की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वो बेड पर मायूस बैठी नजर आ रही हैं।

सना मकबूल की बिगड़ी तबीयत। image credit- News24
बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हॉस्पिटल से सना की एक फोटो भी सामने आई है। जैसे ही खबर सामने आई, तो फैंस और सना के चाहने वाले परेशान हो गए। सब सना के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर उन्हें क्या हुआ है? और अब सना की हालत कैसी है?

डॉ. आशना कांचवाला ने दी जानकारी

दरअसल, डॉ. आशना कांचवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में आशना ने सना मकबूल की एक फोटो शेयर की है और लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। फोटो की बात करें तो सना अस्पताल के बेड पर बैठी है और नजरें झुकाए हैं। सना का चेहरा उतरा हुआ नजर आ रहा है और वो मायूस लग रही हैं।

आशना कांचवाला ने लिखा ये कैप्शन

वहीं, अगर डॉ. आशना कांचवाला के पोस्ट के कैप्शन की बात करें तो उन्होंने अपने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि मेरी प्यारी और मजबूत सना, मुझे आप पर बहुत गर्व है। इतनी ताकत और हिम्मत दिखाने के लिए। तुम इतनी गंभीर हालत से गुजर रही हो इंशाअल्लाह, तुम इससे लड़ोगी और पहले से ज्यादा मजबूत होकर बाहर निकलोगी... अल्लाह तुम्हारे साथ है और मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी हूं। लव यू सना।

सना को क्या हुआ?

आशना के पोस्ट से लग रहा है कि सना को कुछ गंभीर हुआ है, लेकिन अभी तक इसके बारे में कुछ भी ऑफिशियल सामने हीं आया है कि सना को क्या हुआ है? फैंस और उनके चाहने वाले दुआ कर रहे हैं कि सना जल्दी से ठीक हो जाए। सना या फिर उनकी टीम की ओर से अभी कुछ भी सामने नहीं आया है।

अभी कुछ नहीं आया सामने

देखना होगा कि इसको लेकर ऑफिशियल क्या जानकारी सामने आती है? वहीं, अगर सना की बात करें तो सना भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती है। फैंस को भी सना के पोस्ट का इंतजार रहता है। अब सभी सना के लिए दुआ कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- Jamie Lever का उड़ता था मजाक, रंग को लेकर मिले ताने, अब एक्ट्रेस का छलका दर्द


Topics:

---विज्ञापन---