TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘कान के नीचे दो…’, हिजाब खींचने के विवाद पर सना खान का बिहार सीएम नीतीश कुमार पर फूटा गुस्सा

Sana Khan On Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों हिजाब खींचने के मामले को लेकर चर्चा में हैं, जिस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. ऐसे में अब जायरा वसीम और राखी सावंत के बाद शोबिज से दूरी बना चुकीं एक्ट्रेस सना खान ने गुस्सा जाहिर किया है.

सना खान का बिहार सीएम नीतीश कुमार पर फूटा गुस्सा (Photo- Sana Khan/Insta)

Sana Khan On Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. मामला हिजाब खींचने का है. वह एक मुस्लिम महिला का हिजाब खींचते हुए नजर आए थे. अब वो मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. सोशल मीडिया से लेकर सेलेब्स तक उनकी सभी खूब आलोचना कर रहे हैं. जायरा वसीम से लेकर राखी सावंत तक ने गुस्सा जाहिर किया, जिसके बाद अब शोबिज छोड़ चुकीं एक्ट्रेस सना खान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तो थप्पड़ मारने की बात कह दी. चलिए बताते हैं पूर्व अभिनेत्री ने क्या कुछ कहा.

दरअसल, सना खान ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बिहार के सीएम की आलोचना करते हुए नजर आई हैं हालांकि, इसमें वह किसी का नाम नहीं लेती हैं. उन्होंने बिना नीतीश कुमार का नाम लिए कहा कि कुछ दिन पहले एक हिजाबी बहन का नकाब खींचा गया. उसका फेस कवर था. उस महिला को सर्टिफिकेट दिया जा रहा था. तभी उनके मन में ना जाने क्या सूझा कि उन्हें उनकी शक्ल देखना जरूरी हो गया. फिर सीधा उसका नकाब खींच दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: TMMTMTTM Trailer Review: चॉकलेटी ब्वॉय बने कार्तिक आर्यन का दिखा ‘अधूरा इश्क’, जानिए कैसी अनन्या पांडे संग केमिस्ट्री

---विज्ञापन---

सना खान का वीडियो

सना खान ने कही थप्पड़ मारने की बात

सना ने आगे हैरानी जताते हुए कहा कि ताज्जुब बात है कि उनके (पॉलिटिशियन) पीछे जो लोग थे वो गधे की तरह हंस रहे थे. सना ने कहा कि उन्हें वीडियो देखकर बहुत गुस्सा आया और कान के नीचे दो लगाने की बात भी कही. एक्ट्रेस ने कहा कि ये देखकर उनका गुस्सा काफी चढ़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर ऐसी चीजें देखकर किसी को भी गुस्सा आना चाहिए. उन्होंने अपनी पोस्ट में मार्चेस और प्रोटेस्ट की भी बात की और कहा कि ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि सरकार महिलाओं और लड़कियों की सेफ्टी के लिए कुछ करे.

यह भी पढ़ें: 15 एपिसोड की वेब सीरीज, जिसमें एंटरटेनमेंट के साथ लगेगा स्पोर्ट्स का तड़का; MX Player पर देखें फ्री

राखी सावंत ने भी की थी आलोचना, मांफी मांगने के लिए कहा

इतना ही नहीं, राखी सावंत भी सीएम नीतीश कुमार की इस हरकत से काफी खफा थीं. उन्होंने अपना वीडियो साझा करके उनकी काफी आलोचना की थी. राखी ने वीडियो में नीतीश का खुद को बड़ा फैन बताया था और फिर उनकी हरकत पर अफसोस भी जताया कि उन्होंने ये क्या कर दिया. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था, 'एक मुस्लिम महिला को बुलाकर आप अवार्ड दे रहे हैं. सम्मान दे रहे हैं, आप को इतनी भी नॉलिज नहीं है कि इस्लाम में औरत नकाब पहनकर जाती है.' वह कुरान ए पाक का जिक्र करते हुए कहती हैं कि मुस्लिम महिला के अबाया को उसके नकाब को कोई बात नहीं लगा सकता है. यही नहीं, एक्ट्रेस ने अपने बयान में आगे सरेबाजार उनकी धोती खींच लेने की बात भी कही थी. राखी ने कहा कि नीतीश कुमार मीडिया को बुलाएं और औरत को बहन बोलकर माफी मांगने के लिए कहा.


Topics:

---विज्ञापन---