---विज्ञापन---

Sameera Reddy ने साझा किया प्रेग्नेंसी का थ्रोबैक वीडियो, सभी होने वाली मांओं से की ये अपील

मुंबई: एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) अक्सर ही अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करती हुई देखी जाती हैं। खासकर, जब शरीर को उसके असली स्वरूप में के बारे में स्वीकार करने की आती है, तो वो बड़ी ही सकारात्मकता के साथ इसे अपनाती हुई नजर आती हैं। इस बार वो प्रोग्नेंसी, उससे […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Aug 26, 2022 12:23
Share :

मुंबई: एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) अक्सर ही अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करती हुई देखी जाती हैं। खासकर, जब शरीर को उसके असली स्वरूप में के बारे में स्वीकार करने की आती है, तो वो बड़ी ही सकारात्मकता के साथ इसे अपनाती हुई नजर आती हैं। इस बार वो प्रोग्नेंसी, उससे हुई परेशानियों और गर्भावस्था (Sameera Reddy pregnancy Journey) के बाद बढ़े वजन के बारे में बात करती देखी गईं।

अभी पढ़ें बेटे अरहान के लिए फिर साथ आए अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा, एयरपोर्ट पर दिखा भावुक नजारा

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो (Sameera Reddy throwback video)शेयर किया है, जिसमें वो बेबी बंप के साथ स्विमिंग पूल में पोज देखती देखी जा सकती हैं। इस दौरान वो अलग-अलग रंग की बिकिनी पहन पानी के अंदर जाकर पोज देती नजर आ रही हैं। अक्षय वर्दे के साथ शादी करने के बाद वो दो प्यारे बच्चों की मां बनीं और उनका नाम रखा हंस और न्यारा। वीडियो में उन्होंने अपने दोनों ही बच्चों की प्रेग्नेंसी के दौरान की सिचुएशन को दर्शाया है। एक्ट्रेस का ये थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो को, उन्होंने कई स्टिल्स को जोड़कर बनाया है, जिसमें वो स्विमिंग पूल के अंदर नियॉन कलर की बिकनी पोज़ दे रही हैं। जबकि दूसरी में वो पिंक बिकिनी में पोज दे रही हैं। तस्वीर में बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रहीं समीरा का ये वीडियो साल 2019 का है, जब वो दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं।

अभी पढ़ें – Video: यूनिवर्स तक जा पहुंचा उर्फी जावेद का अतरंगी अंदाज, गैलेक्सी से इंस्पायर हो पहनी ऐसी ड्रेस

पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन सभी माओं से अपने शरीर का ‘आनंद लेने और जश्न मनाने’ का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, ”मैंने इससे ज्यादा सुंदर इससे पहले कभी महसूस नहीं किया है। कभी किसी को अपने आप को अन्यथा मत समझने दो” इसी के साथ उन्होंने पति को टैग करते हुए आगे लिखा, ”तुमने मुझे जिंदगी के सबसे कीमती यादें दिए हैं। मम्मी बनने वाली सभी महिलाएं, शर्म मत करो। अपनी नई बॉडी को एंजॉय करो और अपने आप में खुशियां मनाओ’

समीरा की पोस्ट पर उनकी सास ने लिखा, “यह एक महिला और मां होने का एक अलौकिक उत्सव था।” समीरा रेड्डी ने कई सफल फिल्मों में काम किया है, जिनमें वारणम आयराम, रेस, मैने दिल तुझको दिया और वन टू थ्री शामिल हैं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 25, 2022 11:24 AM
संबंधित खबरें