TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss में Isha Malviya संग इंटिमेसी पर Samarth की सफाई, कहा ‘अंकिता ने भी मुझे किस…’

Samarth Jurel On Getting Intimate With Isha Malviya: ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के नेशनल टीवी पर इंटिमेट होने पर दर्शकों की खूब फटकार पड़ी थी। अब इस पर समर्थ ने रिएक्ट करते हुए बयान दिया है।

शो में ईशा मालवीय संग इंटिमेट होने पर बोलें समर्थ जुरेल
Samarth Jurel On Getting Intimate With Isha Malviya: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) कई कॉन्ट्रोवर्सीज से घिरा रहा है। इस बार शो में न सिर्फ लड़ाई- झगड़े बल्कि दर्शकों को खूब लव मेकिंग सीन्स भी देखने को मिले। जब तक ईशा मालवीय (Isha Malviya) और समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) घर के अंदर थे तब तक दर्शकों हो हर एपिसोड में भर-भरकर रोमांस देखने को मिल रहा था। कई बार तो दर्शकों ने इस कपल पर बेशर्मी की हदें पार करने के आरोप भी लगाए। वहीं, अब जब ये दोनों ही शो से एविक्ट हो गए हैं तो नेशनल टीवी पर इंटिमेट होने पर अपनी सफाई पेश करते हुए ये कपल तरह-तरह के तर्क दे रहा है। यह भी पढ़ें: कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोईं Shilpa Shetty! नेटिज़ेंस क्यों बोले लड़कियां धोखा देती हैं?

ईशा संग इंटिमेट होने पर क्या बोले समर्थ?

अब इस कंट्रोवर्सी पर समर्थ जुरेल का बयान भी सामने आ गया है। समर्थ ने अपनी गर्लफ्रेंड संग नेशनल टीवी पर इंटिमेट होने के सवालों पर चुप्पी तोड़ते हुए कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। अगर आपको लग रहा है कि अपनी इस हरकत के लिए उन्होंने अब माफी मांगी होगी तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। अपने हालिया इंटरव्यू में समर्थ ने तो कुछ और ही कह डाला। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को हग या किस कर कुछ गलत नहीं किया क्योंकि ये मेरा तरीका है उसके लिए प्यार जताने का। इतना ही नहीं अपनी बात को सही साबित करते हुए उन्होंने अंकिता लोखंडे का उदाहरण तक दे दिया।

अंकिता ने भी किया समर्थ को किस

समर्थ ने कहा कि जब वो शो से बाहर आ रहे थे तो अंकिता ने भी उन्हें किस किया था गाल पर लेकिन एक छोटे भाई की तरह। ये बस एक तरीका है अपना प्यार जताने का। समर्थ का कहना है कि उन्होंने बस उसी तरह से बर्ताव किया है जिस तरह से एक गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड करते हैं। एक्टर ने कहा कि उन्हें इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा। अगर ये इतना कंट्रोवर्शियल होता तो इसे टीवी पर टेलीकास्ट नहीं किया जाता। दरअसल, ये गाइडलाइन्स के मुताबिक चल रहा था इसलिए इसे टेलीकास्ट किया गया है। उन्होंने इस बात का तर्क देते हुए आगे ये भी कहा कि घर में लड़ाई के दौरान कई ऐसे किस्से हुए हैं जिन्हें ऑन एयर नहीं किया गया।

अभिषेक को लेकर एक्टर ने क्या कहा?

अभिषेक ने जिस तरह से ईशा के लिए वल्गर शब्दों का इस्तेमाल किया वो भी नहीं दिखाए गए हैं। समर्थ जुरेल का दावा है कि उनसे इस शो में कोई चूक नहीं हुई इसलिए उन्हें किसी बात का कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा कि शो से निकलने के बाद भी मैं आराम से सोता हूं और मुझे नहीं लगता शो में कोई गलती हुई मेरी तरफ से। इसके अलावा समर्थ को शो से बाहर होने पर भी जो दुख है उस पर उन्होंने बात की है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.