---विज्ञापन---

Samantha Ruth से Kamal Haasan तक… सालों तक लिव इन में रहे ये साउथ स्टार्स; फिर भी नहीं चल पाया रिश्ता

South Stars Live-in Relationship: ऐसे बहुत से साउथ स्टार्स हैं, जो काफी लंबे समय तक पहले लिव-इन में रहे और उसके बाद शाद की, लेकिन फिर भी उनका रिश्ता लाइफ टाइम तक चल नहीं पाया।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 20, 2023 10:15
Share :
South Stars Live-in Relationship
South Stars Live-in Relationship (Photo Credit - Social Media)

South Stars Live-in Relationship: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से स्टार्स हैं, जिन्होंने लिव-इन में रहने के बाद शादी की, जिनमें से कुछ का रिश्ता और बेहतर हुआ तो कुछ आज एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। ऐसा ही कुछ हाल साउथ सिनेमा में नजर आने वाले स्टार्स का भी है, जिन्होंने कई सालों तक अपने पार्टनर को डेट किया। उनके साथ लिव-इन रहे और शादी भी की, लेकिन फिर भी उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और वो अलग हो गए।

इस लिस्ट में सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से लेकर कमल हासन (Kamal Haasan) का नाम शामिल है। इसके अलावा कई बड़े स्टार्स लिस्ट में शामिल हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

Nayanthara and Prabhu Deva

सबसे पहले बात साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की करते हैं, जिनका नाम इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स के साथ जुड़ चुका है, जिनके साथ उनके लिव-इन में रहने की खबरें भी सामने आई थीं, लेकिन उनका रिश्ता उन स्टार्स के साथ कुछ ज्यादा चल नहीं पाया। इन स्टार्स में सिंबू (Simbu), प्रभु देवा (Prabhu Deva) का नाम शामिल है। हालांकि, अब एक्ट्रेस अपने पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) के साथ अच्छी लाइफ बिता रही हैं।

Samantha Ruth Prabhu and Naga Chaitanya

इसके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने एक दूसरे को 10 साल तक डेट करने के बाद साल 2017 में शादी की थी, जिसके बाद चार साल के अंदर ही दोनों एक दूसरे से अलग हो गई और साल 2021 में दोनों का तलाक होगया। बताया जाता है कि शादी से पहले दोनों लिव-इन में रहा करते थे। इससे पहले सामंथा का नाम सिद्धार्थ (Siddharth) के साथ भी जुड़ा था, जिनके साथ उनके लिव-इन में रहने की खबरें आई थीं, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया।

Shruti Haasan and Siddharth

इसके अलावा श्रुति हासन (Shruti Haasan) और सिद्धार्थ (Siddarth) का नाम भी साथ में जुड़ चुका है। दोनों ने एक दूसरे को महज एक साल ही डेट किया, जिसके बाद साल 2011 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। खबरों की मानें तो दोनों इस दौरान दोनों लिव-इन में रहा करते थे। वहीं, अपने एक इंटरव्यू के दौरान दोनों ने बताया था कि दोनों ने अपने करियर के लिए एक दूसरे से ब्रेकअप किया था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss की खुली पोल, Ankita-Vicky को दे रहे स्पेशल सुविधाएं! खुलासा होने पर भड़के घरवाले

Varalakshmi Sarathkumar and Vishal

इस लिस्ट में तमिल फिल्म स्टार वरलक्ष्मी सरथकुमार (Varalakshmi Sarathkumar) और विशाल (Vishal) का नाम भी शामिल है। दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया, जिस दौरान दोनों सालों तक लिव-इन में रहे, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया और दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

Kamal Haasan and Sarika

लिस्ट में सबसे आखिर में नाम तमिल सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) और सारिका (Sarika) का आता है, जिन्होंने एक दूसरे को काफी लंबे वक्त तक डेट किया था और एक दूसरे का साथ लिव-इन के रिश्ते में रहे थे। इसके बाद शादी की थी। हालांकि, दो बेटियां होने के बाद और शादी के 17 साल बाद में दोनों का तलाक हो गया था। (South Stars Live-in Relationship)

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Nov 20, 2023 10:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें