South Actresses: प्लास्टिक सर्जरी, लिप्स और नोज जॉब का कल्चर बॉलीवुड के बाद अब साउथ में भी काफी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए आजकल हसीनाएं किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। कई बार तो अपना चेहरा ठीक करवाने के लिए ये एक्ट्रेसेस इतने बदलाव करवा लेती हैं कि फैंस तो क्या ये खुद को भी पहचान न पाएं। ऐसे में हमारे पास ऐसी 5 एक्ट्रेसेस की बिफोर एंड आफ्टर तस्वीरें हैं, जिनमें इनके चेहरे पर जमीन और आसमान का फर्क नजर आ रहा है।
Samantha Ruth Prabhu
सामंथा रुथ प्रभु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो करीब 14 साल पुराना है जब सामंथा का एक एड आया था। इसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा कि ये सामंथा ही हैं क्योंकि आज की सामंथा बिल्कुल अलग दिखती हैं। इस वीडियो और उनके आज के लुक में सामंथा की नाक और होठ एकदम अलग दिख रहे हैं। अब इस वीडियो को देखकर फैंस ने अटकलें लगानी शुरू कर दी हैं कि सामंथा रुथ प्रभु ने अपने लुक्स को सुधारने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है।
[caption id="attachment_960840" align="aligncenter" ] Tamannaah Bhatia[/caption]
Tamannaah Bhatia
तमन्ना भाटिया साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। लेकिन कहा जाता है कि उनकी ये खूबसूरती भी नकली है। दरअसल, उनकी भी कुछ ऐसी तस्वीरें इंटरनेट पर मौजूद हैं जिन्हें देखकर लोग कयास लगाते हैं कि तमन्ना भाटिया भी प्लास्टिक सर्जरी का सहारा ले चुकी हैं। उनके चेहरे में कई बदलाव भी देखने को मिले हैं।
[caption id="attachment_960843" align="aligncenter" ] Shruti Haasan[/caption]
Shruti Haasan
कमल हासन की बेटी श्रुति हासन का पहले का चेहरा और अब का चेहरा तो एक दम मेल नहीं खाता। एक्ट्रेस का लुक पहले से बिल्कुल बदल चुका है जो बताता है कि वो भी चेहरे में बदलाव करवा चुकी हैं। अच्छी बात ये है कि उनकी प्लास्टिक सर्जरी कामयाब रही और वो पहले से भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगी हैं।
[caption id="attachment_960848" align="aligncenter" ] Aditi Rao Hydari[/caption]
Aditi Rao Hydari
अदिति राव हैदरी को बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में गिना जाता है। ये बात अलग है कि लोगों को अदिति का पुराना चेहरा याद नहीं है जो एकदम हटके था। अभी वो राजकुमारी दिखती हैं, लेकिन प्लास्टिक सर्जरी से पहले उनके फीचर्स इतने स्पेशल नहीं लगते थे। वहीं, अब जो भी अदिति को देखता है वो अपनी नजरें एक्ट्रेस से हटा नहीं पाता। यही तो कमाल है उनकी कथित प्लास्टिक सर्जरी का।
यह भी पढ़ें:Vivian Dsena को क्यों मिली टाइम गॉड चुनने की स्पेशल पावर? 12 कंटेस्टेंट्स कैसे लाडले से हारे?
[caption id="attachment_960860" align="aligncenter" ] Trisha Krishnan[/caption]
Trisha Krishnan
तृषा कृष्णन को उनकी सादगी के लिए जाना जाता है, लेकिन उन पर भी सर्जरी करवाने का इल्जाम है। तृषा कि भी कुछ ऐसी तस्वीरें इंटरनेट पर देखने को मिल जाती हैं तो उनकी प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों को हवा दे देते हैं। हालांकि, कभी भी एक्ट्रेस ने इन रूमर्स को कन्फर्म नहीं किया। लेकिन उनके वायरल फोटोज बहुत कुछ कहते हैं।