TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Samantha Ruth Prabhu की शादीशुदा डायरेक्टर Raj Nidimoru संग उड़ी डेटिंग अफवाह, तो क्या बोली जनता?

सामंथा रुथ प्रभु का नाम जिस डायरेक्टर के साथ जुड़ रहा है, वो पहले से ही शादीशुदा है। अब फैंस इन रूमर्स के बाद एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर आए हैं।

Samantha Ruth Prabhu Raj Nidimoru File Photo
सामंथा रुथ प्रभु का नाम पिछले दिनों से डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ जोड़ा जा रहा है। इन दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है। स्पोर्ट्स इवेंट और पार्टी के बाद अब सामंथा रुथ प्रभु अब मंदिर में राज निदिमोरु के साथ दिखाई दी हैं। शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें एक्ट्रेस पिंक कलर का सूट पहने हुए तिरुपति बालाजी मंदिर में जाते हुए दिखाई दी थीं। उनके साथ तो नहीं लेकिन वीडियो में राज निदिमोरु भी नजर आ रहे हैं।

मंदिर में रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ दिखीं सामंथा रुथ प्रभु

इन दोनों को एक साथ मंदिर जाता देख, अब फिर से इनकी डेटिंग के चर्चे तेज हो गए हैं। लोगों का मानना है कि सामंथा तलाक के बाद राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस या डायरेक्टर की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। बता दें, सामंथा और राज साथ में काम भी कर चुके हैं। राज निदिमोरु की सीरीज ‘द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन में सामंथा ने भी काम किया था। इसके बाद 'सिटाडेल हनी बनी' में भी दोनों को साथ काम करने का मौका मिला। अब ये दोनों जल्द ही एक सीरीज में भी फिर साथ काम करेंगे।

सामंथा रुथ प्रभु के सपोर्ट में उतरे फैंस

ऐसे में अब जब भी ये दोनों साथ स्पॉट होते होते हैं, तो इन्हें लेकर तरह-तरह की बातें होने लगती हैं। अब मंदिर का वीडियो वायरल होने के बाद कुछ फैंस सामंथा रुथ प्रभु के सपोर्ट में उतर आए हैं। एक फैन ने लिखा है, 'मूवी के लिए आशीर्वाद लेना जा रहे होंगे। कुछ भी नहीं बोला था यार।' एक यूजर ने लिखा, 'बकवास हेडलाइन। राज फिल्म का हिस्सा हैं, वो सुभम के रचनात्मक निर्माता हैं, इसलिए वो वहां हैं और बाकी निर्माता भी वहां हैं! सबसे पहले जानकारी सही ढंग से एकत्र करें और पोस्टर को देखने के लिए उतनी ही आंखें खोलें, जितनी आप उन्हें एक साथ देखने पर अपनी आंखें खोलते हैं, मीडिया!' [caption id="attachment_1158138" align="aligncenter" ] Samantha Ruth Prabhu[/caption] [caption id="attachment_1158139" align="aligncenter" ] Samantha Ruth Prabhu[/caption] [caption id="attachment_1158140" align="aligncenter" ] Samantha Ruth Prabhu[/caption] [caption id="attachment_1158142" align="aligncenter" ] Samantha Ruth Prabhu[/caption] यह भी पढ़ें: Apoorva Mukhija ने खोया घर, शो और ब्रांड डील्स; रोते हुए सूजी आंखें… Rebel Kid की बिखरी जिंदगी का वीडियो वायरल

शादीशुदा हैं सामंथा रुथ प्रभु के रूमर्ड बॉयफ्रेंड

एक शख्स ने कमेंट किया, 'मतलब कुछ भी, साथ में मूवी कर रहे हैं वो यार।' किसी ने कहा, 'रूमर्स मत फैलाओ।' इतना ही नहीं एक कमेंट तो ये भी आया है, 'वो मैरिड हैं और उनकी एक बेटी भी है।' अब ये देखकर आपको भी हैरानी हुई होगी। हालांकि, सच यही है कि डायरेक्टर राज निदिमोरु शादीशुदा हैं। राज ने एसोसिएट डायरेक्टर श्यामाली डे से शादी की है। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कपल की एक बेटी भी है।


Topics:

---विज्ञापन---