Samantha Ruth Prabhu Raj Nidimoru Wedding: साउथ की फेमस एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु की शादी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. कपल ने 4 दिन पहले परिवार की मौजूदगी में मंदिर में निजी शादी की और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को गुड न्यूज सुनाई. वहीं अब राज निदिमोरु की एक्स वाइफ श्यामाली डे का शादी पर रिएक्शन सामने आया है. समांथा और राज की शादी के 4 दिन बाद श्यामाली ने चुप्पी तोड़ी है. श्यामाली ने कपल की शादी पर रिएक्ट करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है. इसमें श्यामाली बोल रही हैं कि उनकी रातों की नींद हराम हो गई है.
क्या बोलीं श्यामाली डे?
राज की एक्स श्यामाली डे ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. श्यामाली ने लिखा, 'आपकी दयालुता, शुभकामनाओं, प्यार भरे शब्दों और आशीर्वादों के लिए दिल से धन्यवाद. मेरी रातों की नींद हराम हो गई थी. बस पूरी रात करवटें बदलती रही और सोचते रही. तब मुझे समझ आया कि मेरे साथ जो भी हो रहा है अच्छा हो रहा है. इसे अपनाना अनग्रेटफुल होगा. मैं कई सालों से मेडिटेशन कर रही हूं. जिसमें हम धरती माता और सभी लोगों-प्राणियों को शांति और प्रेम का आशीर्वाद देना सीखते हैं.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: सामंथा रुथ प्रभु की शादी पर विवाद; राज ने पहली पत्नी को नहीं दिया तलाक? Ex वाइफ की सहेली की पोस्ट पर मचा हड़कंप
---विज्ञापन---
श्यामाली ने लोगों का किया धन्यवाद
श्यामाली ने आगे कहा कि मेरे पास कोई टीम नहीं है ना ही कोई पीआर टीम जो मेरा अकाउंट चला रहा है. मैं खुद ही इस टॉपिक पर प्रतिक्रिया दे रही हूं. मुझे ऐसे मुद्दे से बाहर निकलना है इसलिए में इस पर रिएक्ट करते हुए इस मुद्दे को शांत कर रही हूं. इसके बाद श्यामाली ने उन सभी लोगों को धन्यवाद कहा जिन लोगों ने उनका सपोर्ट किया. सोशल मीडिया पर श्यामाली की पोस्ट खूब वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें: ‘अगर एक एक्टर…’, Samantha Ruth Prabhu की शादी के बाद एक्स हसबैंड ने शेयर किया पहला पोस्ट
समांथा और राज की शादी कब हुई?
बता दें समांथा और राज ने 1 दिसंबर को शादी की. समांथा ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी. इसके बाद से ही समांथा के फैंस उनकी पोस्ट पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं समांथा और राज की डेटिंग की खबरें काफी पुरानी हैं. भले ही दोनों ने शादी से पहले अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया लेकिन उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.