Bigg Boss 16: रियालटी शो 'बिग बॉस 16' के अपकमिंग एपिसोड काफी शानदार होने वाले हैं। मेकर्स ने घर में रह रहे सदस्यों को न्यू इयर गिफ्ट दिया है। मेकर्स ने गिफ्ट के तौर पर शो में एक गेस्ट का स्वागत किया है, इनके आने से कंटेस्टेंट्स की खुशी चार गुनी बढ़ने वाली हैं।
कलर्स ने सोशल मीडिया पर इसका लेटेस्ट प्रोमो को साझा कर दिया है। तो आईए आपको बताते हैं कौन है वो गेस्ट?
यहां देखें वीडियो
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर फैंस के साथ लेटेस्ट प्रोमो को शेयर किया है। जिसमें आप एक खास महान को आते देख सकते हैं, जिनके आने से शो में चार चांद लग रही है।
साथ में मस्ती का लेवल भी डबल होते दिखाई दे रहा है। क्लिप के शुरुआत में सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का स्वागत करते देखे जा सकते हैं। इनका आना किसी गिफ्ट से कम नहीं है।
औरपढ़िए – बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फैल होते दिख रही रोहित शेट्टी की सर्कस, जानें कलेक्शन
क्लिप में कभी वह सलमान के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। तो कभी वह कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) के साथ कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं।
'शनिवार का वार' (Shanivaar ka Vaar) में काफी ड्रामा देखने को मिलने वाला है। कृष्णा अभिषेक धर्मेंद्र और सलमान खान को अपनी कॉमेडी से हंसाते नजर आएंगे। 'बिग बॉस 16' के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान और कृष्णा को स्टेज पर बैडमिंटन खेलते हुए भी देखा जा सकता है।
औरपढ़िए –‘2022 के आखिरी सूर्योदय तक’ न्यू ईयर सेलीब्रेशन के लिए दुबई पहुंचे Virat Kohli, अनुष्का और वामिका के साथ शेयर की फोटो
ये तीन गेस्ट्स भी होंगे शामिल
बता दें कि आने वाले एपिसोड में बिग बॉस के घर में तीन और गेस्ट नजर आएंगे। करण कुंद्रा (Karan Kundrra), राजीव अदतिया (Rajeev Adatiya), और जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए घर में इंटरी लेंगे। तीनों मिलकर घरवालों से कुछ काम करवाएंगे और राज खोलते नजर आएंगे।
औरपढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें