TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

सलमान की फिल्म में दिखेंगे ‘किंग खान’; अब तक 7 फिल्मों में साथ दिख चुके दोनों सुपरस्टार

शाहरुख खान की मूवी पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा दी हैं। पठान मूवी का देशभर में बायकॉट किया गया था, बावजूद इसके इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की और अपने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। पठान की सक्सेस के बाद जवान की गूंज भी […]

Salman Khan, Shahrukh Khan
शाहरुख खान की मूवी पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा दी हैं। पठान मूवी का देशभर में बायकॉट किया गया था, बावजूद इसके इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की और अपने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। पठान की सक्सेस के बाद जवान की गूंज भी दुनिया भर में सुनाई दी और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। जवान हिन्दी सिनेमा में सबसे अधिक ओपनिंग कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। बीते दिन जवान मूवी का सक्सेस इवेंट भी रखा गया था। इस दौरान किंग खान पठान के लुक में फैंस के सामने आए। इससे फैंस का उत्साह और अधिक बढ़ गया। इस दौरान शाहरुख ने अपने फैंस को कई खुशखबरी दीं। शाहरुख ने डंकी फिल्म की रिलीज डेट बताने के साथ यह भी बताया कि वह भाई जान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर-3' में नजर आने वाले हैं। शाहरुख के इस बयान ने फैंस को उत्साह से भर दिया कि अब वे किंग को फिर पर्दे पर देखेंगे। यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़, सनी लियोनी समेत बॉलीवुड के 17 सितारे ED के रडार पर, 5 हजार करोड़ ठगने वाले की शादी का मामला

कैटरीना और दीपिका भी दिखेंगी साथ

सूत्रों की मानें तो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 में मुख्य अभिनेत्री के रूप में कैटरीना कैफ तो दिखेंगी ही, लेकिन इसमें किंग खान शाहरुख खान भी अपने अंदाज में फैंस को रोमांचित करते नजर आएंगे। इस दौरान शाहरुख 'पठान' फिल्म के लुक में इंटरवल से पहले नजर आ सकते हैं। ऐसे में फैंस को टाइगर 3 में डबल धमाल देखने को मिलगा। बताया जा रहा है कि शाहरुख की एंट्री तब होगी, जब भाई जान सभी उम्मीद खो चुके होंगे और किंग खान 'पठान' ग्रैंड एंट्री करके भाइजान को मुसीबत से बाहर निकालेंगे। आदित्य चोपड़ा ने बहुत बड़ी जासूसी फिल्म बनाने का सपना देखा था, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दे। आदित्य ने अपने सपने को पठान और टाइगर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाकर पूरा कर लिया है। शाहरुख के अलावा टाइगर 3 में कैटरीना कैफ के किरदार और दीपिका पादुकोण के बीच भी क्रॉसओवर देखने को मिल सकता है। ऐसे में फैंस भाई जान की फिल्म टाइगर-3 को लेकर काफी उत्सुक हैं। यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap का कंट्रोवर्सी ‘Queen’ पर कमेंट, कहा- उनके साथ काम करना तो…

अब तक ऐसे साथ नजर आए दोनों

बता दें कि शाहरुख खान और सलमान खान इससे पहले भी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। जिस भी फिल्म में यह दोनों दिग्गज एक साथ दिखते हैं, उस फिल्म का ब्लॉकबस्टर बनना तय माना जाता है। शाहरुख और सलमान अभी तक कुल 7 फिल्मों में एक साथ दिख चुके हैं, जिसमें करण अर्जुन, हम तुम्हारे हैं सनम, कुछ-कुछ होता है, हर दिल जो प्यार करेगा, ओम शांति ओम, ट्यूबलाइट, जीरो और पठान फिल्म शामिल हैं। ऐसे में टाइगर 3 8वीं फिल्म होने वाली है, जिसमें सलमान और शाहरुख एक साथ दिखेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---